होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

बाड़मेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

08:01 PM Apr 29, 2023 IST | Sanjay Raiswal

बाड़मेर। राजस्थान पुलिस पूरे प्रदेश में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। राजस्थान पुलिस विशेष अभियान चलाकर प्रदेशभर में हजारों अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। इसी कड़ी में बाड़मेर पुलिस ने धरपकड़ अभियान (व्रज प्रहार) के तहत एक के बाद एक तीन वांछित अपराधियों की दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो अवैध पिस्टल, सात कारतूस और तीन मैगजीन बरामद हुई हैं।

बाड़मेर पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो युवकों को दबोचा है। आरोपियों से दो अवैध पिस्टल, सात कारतूस और तीन मैगजीन बरामद किए गए हैं। ऑपरेशन व्रज प्रहार में एक के बाद एक सिलसिलेवार तरीके से तीन अभियान चलाकर वांछित अपराधियों की धरपकड़, अवैध हथियारों की बरामदगी और मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में लगातार दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। बाड़मेर जिले की पचपदरा और ग्रामीण थाना पुलिस ने अवैध हथियार लेकर घूम रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो अवैध पिस्टल, सात कारतूस और तीन मैगजीन बरामद किए हैं।

पचपदरा पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि मंडापुरा गांव में अवैध हथियार लेकर एक युवक घूम रहा है। वहीं, स्थानीय लोग दहशत में है। पुलिस ने जानकारी पुख्ता करके एसआई ओमप्रकाश मय पुलिस जाब्ता मंडापुरा गांव में दबिश देकर युवक चुन्नाराम (22) पुत्र देवाराम निवासी रामदेव नगर लापुंदड़ा पुलिस थाना गिड़ा को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली गई। इसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल मय पांच कारतूस बरामद हुए हैं।

वहीं, जिले की ग्रामीण पुलिस थानाधिकारी परबत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मय टीम के साथ कपूरड़ी गांव में दबिश देकर जसराज पुत्र गुमनाराम (22) को गिरफ्तार कर उसके से कब्जे से एक पिस्टल दो कारतूस व तीन मैगजीन बरामद करने में सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज पूछताछ की जा रही है।

Next Article