होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

पेपर लीक प्रकरण में बड़ी कार्रवाई : अधिगम कोचिंग सेंटर पर आधी रात में चली जेसीबी

वरिष्ठ अध्यापक पेपर लीक भर्ती प्रकरण में शामिल जयपुर के कोचिंग सेंटर पर जेसीबी चल गई है।
08:44 AM Jan 06, 2023 IST | Anil Prajapat

जयपुर। वरिष्ठ अध्यापक पेपर लीक भर्ती प्रकरण में शामिल जयपुर के कोचिंग सेंटर पर जेसीबी चल गई है। गुर्जर की थड़ी अंडर पास स्थित अधिगम कोचिंग सेंटर पर बुधवार आधी रात बाद जेसीबी चलाकर उसके नाम व बैनर के फ्लैक्स को हटा दिया गया। हालांकि, यह काईवाई कोई सरकार, फिर किसी जांच एजेंसी या पुलिस ने नहीं की। बल्कि प्रोपर्टी के मालिक के द्वारा ही करना बताया जा रहा है।

इससे पहले बुधवार को दिन में कोचिंग सेंटर के बाहर वबाल हुआ था। जब पुलिस के जाब्ते कोचिंग सेंटर की कक्षाओं में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को अचानक बाहर निकाल कर कोचिंग सेंटर पर ताला जड़ दिया था। मामले को लेकर कक्षाओं में बैठे स्टूडेंट्स ने पुलिस की इस काईवाई का विरोध किया था तो हंगामा हुआ था। गौरतलब है कि अधिगम कोचिंग सेंटर की फर्म को सुरेश ढाका ने सुनील विश्नोई और भगवंती देवी के नाम करवा दिया था, लेकिन मकान मालिक से किरायानामा नहीं बनवाया था।

सिर्फ पहले से फर्म को चला रहे ऑनर को हटा कर इस पर खुद का आधिपत्य जमा लिया था। पेपर लीक प्रकरण में मास्टरमाइंड बताए जा रहे भूपेन्द्र सारण और सुरेश ढाका पर राजस्थान पुलिस ने 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है और उनकी बेनामी संपत्तियों को लेकर लिस्ट बनाना चालू कर दिया है।

Next Article