ATM उखाड़ने वाली अंतरराज्यीय गैंग का मुख्य सरगना अरेस्ट, उदयपुर पुलिस ने रखा था 5 हजार रुपए का ईनाम
अलवर। पुलिस ने एटीएम उखाड़ने वाली अंतरराज्यीय गैंग के मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग के मुख्य सरगना विनोद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देशी कट्टा व कारतूस, एक बिना सिम कार्ड का मोबाइल, दो एटीएम कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोपी पर उदयपुर जिला पुलिस ने बदमाश पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है। पुलिस के मुताबिक आरोपी विनोद कुमार उर्फ छिल्लर उर्फ बागड़ी हार्डकोर अपराधी है, जो अपनी गैंग के साथ राजस्थान, महाराष्ट्र और असम में एटीएम काटने की दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुका है।
अरावली विहार थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देशानुसार ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी व अवैध हथियार रखने वाले बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए पुलिस उपाधीक्षक अमित सिंह के निर्देशन में अरावली विहार व डीएसटी टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देशन में वांछित ईनामी अपराधियों गिरफ्तारी के लिए निर्देशों की पालना में सरगर्मी से नामी अपराधियों की तलाश की गई एवं उनकी मौजूदगी के सम्बन्ध में आसूचना संकलन की गई।
डीएसटी के कांस्टेबल राजाराम को सूचना मिली कि अलवर में उदयपुर पुलिस के वर्ष 2020 के गैस कटर से एटीएम काट कर एटीएम मशीन चोरी कर ले जाने के प्रकरण में फरार ईनामी मुलजिम विनोद कुमार निवासी शाहपुर थाना बावल जिला रेवाडी हरियाणा अलवर शहर में आया हुआ है। जो कई दिनों से अलवर में ही रूका हुआ है। जिस पर टीम द्वारा अपने सम्पर्क सूत्रो की मदद से त्वरित कार्यवाही करते हुए उदयपुर पुलिस के ईनामी मुलजिम विनोद कुमार उर्फ छिल्लर उर्फ बागडी को एसएमडी सर्किल के पास से एक देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतूश सहित गिरफ्तार कर लिया। ईनामी बदमाश पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
आरोपी पर उदयपुर पुलिस ने रखा था 5 हजार का ईनाम
पुलिस पूछताछ में सामने आया की गिरफ्तार मुलजिम विनोद कुमार उर्फ छिल्लर उर्फ बागडी की गिरफ्तारी पर उदयपुर जिले के सवीना थाने के वर्ष 2020 के एटीएम काट कर ले जाने के प्रकरण में पुलिस अधीक्षक जिला उदयपुर की तरफ से 5000 रुपए का ईनाम घोषित है। आरोपी विनोद कुमार उर्फ छिल्लर उर्फ बागडी हार्डकोर अपराधी है। सरगना अपनी गैंग के साथ राजस्थान सहित महाराष्ट्र व असम में एटीएम काटने की दर्जन भर वारदातों को अंजाम दे चुका है।
आरोपी के खिलाफ दूसरे राज्यों में भी केस दर्ज
आरोपी के खिलाफ पेट्रोल पंप लूट, हत्या का प्रयास मारपीट, एटीएम काटने जैसे संगीन धाराओं के आपराधिक प्रकरण राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र और असम आदि राज्यों में पंजिबद्ध है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक देशी कट्टा 315 बोर एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक मोबाईल बिना सिम कार्ड, एक डोंगल, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस और एचडीएफसी बैंक के दो एटीएम कार्ड जप्त किए है।