होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

हर शेयर पर बोनस शेयर बांट रही है एल्युमिनियम के कारोबार से जुड़ी कंपनी, सालभर में दिया मल्टीबैगर रिटर्न

12:14 PM Jun 10, 2023 IST | Mukesh Kumar

मान एल्युमिनियम लिमिटेड (Maan Aluminium Ltd) के शेयरों ने अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। एल्युमिनियम के बिजनेस से जुड़ी कंपनी ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने को मंजूरी दी है, मतलब मान एल्युमिनियम हर शेयर पर 1 बोनस शेयर देने जा रही है। कंपनी के शेयर कोराबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को 1.68% की तेजी के साथ 323 के स्तर पर पहुंच गए है। मान एल्युमिनियम के शेयरों को 52 वीक का हाई लेवल 332 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 100 रुपए है। वहीं कपंनी का मॉर्केट कैप 150 करोड़ रुपए का है।

यह खबर भी पढ़ें:- 1500 रुपए के पार जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, 40 फीसदी का होगा मुनाफा

हर शेयर पर बोनस शेयर बांट रही मान एल्युमिनियम

कंपनी ने अपने शेयरधारकों को शेयर बांटने का भी ऐलान किया हैं, मान एल्युमिनियम 1:2 के रेशियों में शेयर बांट रही है। कंपनी 10 रुपए फेस वैल्यू वाले हर शेयर को 5 रुपए फेस वैल्यू वाले 2 शेयर में बांटेगी। मान एल्युमिनियम ने अभी बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट का अनाउंसमेंट नहीं किया है। कंपनी ऑटोमेशन, एयर कंडीशनिंग, ऑटोमोबाइल, कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्रीज के लिए कई प्रकार के प्रॉडक्ट्स बनाती है।

1 साल में 200 फीसदी चढ़ गए कंपनी के शेयर

मान एल्युमिनियम के शेयरों ने सालभर में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 21 जून 2022 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 101.40 रुपये के भाव थे, जो 10 जून 2023 को बढ़कर 323 रुपए पर पहुंच गए है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 181.97% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। YTD में इस साल यह शेयर 90.79% का रिटर्न दे चुका है। पिछले 6 महीने में यह शेयर करीब 116 फीसदी चढ़ गया हैं। 23 दिसंबर 2022 को मान एल्युमिनियम के शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 149.30 रुपये पर थे, जो 10 जून 2023 को बढ़कर 323 रुपए पर बंद हुए हैं।

Next Article