For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Lumpy Skin Disease : कलेक्टर की अध्यक्षता में होगा समितियों का गठन, सीएम गहलोत ने दिए आदेश

10:00 AM Sep 16, 2022 IST | Jyoti sharma
lumpy skin disease   कलेक्टर की अध्यक्षता में होगा समितियों का गठन  सीएम गहलोत ने दिए आदेश

Lumpy Skin Disease : राज्य सरकार ने गोवंशीय पशुओं में लम्पी स्किन डिजीज के नियंत्रण एवं प्रभावी रोकथाम के लिए अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के निर्देश पर सभी जिलों में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में चार सदस्यों की समिति का गठन किया गया है। समिति बीमार पशुओं का समय पर इलाज सुनिश्चित करने तथा अन्य कार्रवाई के लिए जिला स्तर पर दर निर्धारण आदि कार्य करेगी।

Advertisement

साथ ही, यह समिति जिला स्तर पर रोग नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, मृत पशुओं का वैज्ञानिक विधि से निस्तारण, दवाओं के किट बनाने व उनकी दर का निर्धारण करने, गोशालाओं व पशुगृहों की नियमित
साफ-सफाई, बीमार पशुओं को स्वस्थ पशुओं से पृथक रखने, पशु चिकित्सकों से इलाज कराना आदि सुनिश्चित करेगी। समिति में जिला कलक्टर अध्यक्ष, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला कोषाधिकारी और जिला स्तर पर शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारी सदस्य होंगे। वहीं जिला अधिकारी, पशुपालन विभाग को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें- राजस्थान की पहली हस्तशिल्प और MSME नीति होगी जारी, रोजगार के नए द्वार खुलेंगे

.