For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

LSG vs SRH : लखनऊ के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी हैदराबाद, जानिए किसका पलड़ा है भारी

11:28 AM Apr 07, 2023 IST | Mukesh Kumar
lsg vs srh   लखनऊ के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी हैदराबाद  जानिए किसका पलड़ा है भारी

LSG vs SRH : आईपीएल 2023 का 10वां मुकाबला आज लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें पिछले साल इस टूर्नामेंट में एक ही बार आमने-सामने हुई है। जिसमें लखनऊ सुपरजायंट्स को 12 रनों से जीत मिली थी। इस मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए थे। वहीं जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:- CSK vs LSG: ऋतुराज गायकवाड़ के सुपर SIX से इनामी कार हुई डैमेज, देखें Video

जानिए दोनों टीमों में से किसका पलड़ा हैं भारी
आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच अबतक 1 मुकाबला खेला गया है। जिसमें लखनऊ सुपरजायंट्स को जीत मिली है। आज दोनों टीमों के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ मैच खेला जायेगा। जो लखनऊ सुपरजायंट्स को घरेलू मैदान है। इस समीकरण को देखते हुए इस मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स का पलड़ा भारी नजर आ रहे है।

वहीं आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपरजायंट्स ने 2 मुकाबले खेले है, जिसमें 1 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। उसने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। वहीं दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से हार मिली है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी नहीं रही है। उसे पहले ही मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से 72 रनों से हार मिली है।

यहां फ्री में देखें लाइव मैच?
Jio Cinema पर आप इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते है। इस मैच को देखने के लिए आपको किसी प्रकार का शुल्क देने की जरूरत नहीं है। इसके लिए फोन में जियो सिनेमा एप इंस्टॉल करके फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते है।

दोनों टीमों की सभांवित प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपरजायंट्स : केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, आवेश खान और यश ठाकुर।

सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, ऐडन मार्करम (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, आदिल राशिद, टी नटराजन और फजल हक फारुकी।

.