For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

गुस्से में खोया आपा, बैठक में पार्षद ने सदन में उछाली कुर्सी

मामला इतना बढ़ गया कि गुस्साए पार्षदों ने कुर्सी, पानी की बोतल सहित जो चीज हाथ लगी उसे फेंक दिया। भारी शोर-शराबे के बीच बैठक में 44 करोड़ का बजट पेश किया गया।
09:22 AM Feb 15, 2023 IST | Anil Prajapat
गुस्से में खोया आपा  बैठक में पार्षद ने सदन में उछाली कुर्सी

अलवर। जिले के थानागाजी नगर पालिका की बजट बैठक में मंगलवार को भारी हंगामा हुआ। मामला इतना बढ़ गया कि गुस्साए पार्षदों ने कुर्सी, पानी की बोतल सहित जो चीज हाथ लगी उसे फेंक दिया। भारी शोर-शराबे के बीच बैठक में 44 करोड़ का बजट पेश किया गया। वहीं, हंगामे के दौरान माहौल काफी गरम दिखाई दिया। दरअसर, यह पूरा मामला तब हुआ जब पार्षद कपिल मीणा ने बजट से जुड़ी जानकारी मांगी। इस पर दूसरे पार्षद राजेन्द्र शर्मा ने उन्हें टोक दिया।

Advertisement

इस पर पार्षद कपिल मीणा का गुस्सा बढ़ गया और देखते ही देखते माहौल गरमा गया। इस दौरान कपिल मीणा इतने गुस्सा गए कि उन्होंने कुर्सी उछाली दी और पानी की बोतल को भी फेंक दिया। इतना ही नहीं वे खुद टबल लांघकर मारपीट करने पर उतारू हो गए। मामला बढ़ता देख दूसरे पार्षद कपिल मीणा को काबू करने का प्रयास करते रहे। इस बीच गहमा-गहमी के माहौल में चंद मिनटों में ही नगर पालिका का बजट पास हो गया। बैठक के दौरान भारी हंगामा होने से बजट पर ज्यादा देर बहस नहीं हो सकी।

चेयरमैन बोले, यह माहौल बिगाड़ने का प्रयास

सदन में हुए हंगामे पर नगर पालिका चेयरमैन चौथमल सैनी ने कहा कि बैठक के दौरान सर्वसम्मति से बजट पास हुआ है। कुछ पार्षद इसको लेकर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। विपक्ष ने जानबूझ कर माहौल बिगाड़ा। यह उनकी साजिश थी। उन्होंने कहा कि पहले भी विपक्ष के पार्षद झूठे आरोप लगाते रहे हैं। जबकि पालिका के जरिए सभी कार्य पारदर्शिता से हुए हैं। गौरतलब है कि नगर पालिका चेयरमैन के खिलाफ 15 दिन पहले कु छ पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लेकर आने का प्रयास किया था, लेकिन प्रस्ताव आगे नहीं बढ़ सका। उसके बाद अब बजट की बैठक में भाजपा के पार्षदों ने हंगामा किया।

पार्षद शर्मा ने विपक्ष पर लगाया विपक्ष का आरोप

बजट बैठक के दौरान हंगामे पर पार्षद राजेन्द्र शर्मा ने विपक्ष पर साजिश का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष नहीं चाहता था कि बजट पेश हो। जबकि यह बजट विकास कार्यों के लिए था। विपक्ष ने बिना किसी कारण के बैठक में हंगामा कर दिया। उन्होंने कहा कि सदन में पार्षद कपिल मीणा का बर्ताव अलोकतांत्रिक था। उन्होंने कहा कि पालिका क्षेत्र में आने वाले दिनों में अनेक प्रकार के विकास कार्य होंगे। इसी को मद्देनजर यह बजट बनाया गया है। मजन की सुविधा के लिए होने वाले विकास कार्यों को देखते हुए बजट तैयार किया गया है। यह ऐतिहासिक बजट साबित होगा। आने वाले दिनों में खेल मैदान, रोड लाइट, भवन निर्माण व सफाई सहित कई कार्य कराए जाएंगे।

.