मुख्यमंत्री के आदेशों की निजी स्कूल संचालक उड़ा रहे मखौल, आज प्रदेशभर में खुल हुए हैं अधिकतर स्कूल
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आदेशों की आज प्रदेशभर में निजी स्कूल संचालक मखौल उड़ा रहे हैं। गहलोत सरकार ने भगवान देवनारायण की जयंती पर यानी आज प्रदेशभर में राजकीय अवकाश घोषित किया था। इसके बावजूद भी आज सुबह से ही राज्यभर में अधिकतर स्कूल खुले हुए है। वहीं, शिक्षा विभाग ने ऐसे स्कूल संचालकों पर सख्ती के लिए ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश किया है, ताकि निजी स्कूलों में मुख्यमंत्री के आदेशों की पालना कराई जाएं। राजधानी जयपुर सहित प्रदेशभर के सभी जिलों में कई जगहों से आज निजी स्कूलों के संचालन की खबरें आ रही है।
चौंकाने वाली बात ये है कि ग्रामीण क्षेत्रों में निजी स्कूल संचालक आदेशों की खुलेआम अवहेलना कर रहे है और छोटी से बड़ी कक्षों का संचालन किया जा रहा है। राजधानी जयपुर के निकटवर्ती कालवाड़ और रेनवाल में अवकाश के बावजूद निजी स्कूल संचालक खुलेआम मनमर्जी कर रहे हैं। यहां नियम विरुद्ध तरीके से शहर के कई निजी स्कूल खुले हुए हैं। इस पर एसीबीईओ सुरजीत सिंह ने कहा कि अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
जांच के लिए टीम गठित
जानकारी के मुताबिक भरतपुर जिले के कामां में छुट्टी के दिन भी निजी विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। बसों के माध्यम से विद्यार्थियों को विद्यालय लाया गया है। मामला सामने आने के बाद ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी मनोज चौहान ने कहा कि टीम का गठन किया है और जो निजी स्कूल खुले हुए हैं, उन्हें बंद कराकर सीएम के आदेशों की पालना कराई जाएगी। वहीं, नागौर जिले के मेडतासिटी में भी प्राइमरी से लेकर बड़ी कक्षाओं का संचालन जारी है। बारां जिले के अंता और झुंझुनूं जिले के शेखावाटी में भी कई निजी स्कूल खुले हुए हैं।
सीएम ने घोषित किया था राजकीय अवकाश
गौरतलब है कि कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को ही भगवान श्री देवनारायण की जयंती पर राज्य में राजकीय अवकाश घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। आमजन की आस्था और जनप्रतिनिधियों की मांग को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया है। बता दें कि देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह अवाना, उद्योग मंत्री शकुन्तला रावत तथा खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने पत्र लिखकर भगवान श्री देवनारायण जयंती पर अवकाश घोषित करने की मांग की थी।
देवनारायण जयंती आज
बता दें कि प्रदेश ही नहीं देशभर में इस वर्ष देवनारायण जयंती आज यानी 28 जनवरी को मनाई जा रही है। इस दिन भगवान श्री देवनारायण की एक गौरक्षक, असहाय लोगों के कष्टों का निवारण करने वाले लोक देवता एवं पराक्रमी योद्धा के रूप में आराधना की जाती है। राजस्थान एवं अन्य राज्यों में बड़ी संख्या में विभिन्न समाज के श्रद्धालुओं द्वारा भगवान श्री देवनारायण की पूजा की जाती है।