इस पैनी स्टॉक को खरीदने के लिए मची लूट, 100% कर्ज मुक्त होगी कंपनी
विकास इकोटेक (Vikas Ecotech) के शेयरों में आज जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। यह स्टॉक 3 मई 2023 को बीएसई पर 5.56% की तेजी के साथ 2.85 रुपए पर बंद हुआ है। फाइनेंशियल ईयर में कंपनी कर्ज मुक्त हो गई है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 5.15 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 2.35 रुपए है। इस कंपनी का मार्केट कैप 257 करोड़ रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:- 90 रुपए से चढ़कर 6500 के पार पहुंचा टाटा ग्रुप का शेयर, 1 लाख के बनाए 73 लाख
कर्जमुक्त हुई कंपनी
विकास इकोटेक लिमिटेड ने शेयर बाजार में जानकारी देते हुए कहा है कि उनकी कंपनी ने 5 करोड़ रुपए का कर्जा लौटा दिया है। जिससे कंपनी का कर्ज की कुल राशि घटकर अब तक 79.1 करोड़ रुपए हो गई है। वहीं कंपनी ने अपने बयान में कहा हे कि उसने लगभग 52 मिलियन रुपए का भुगतान किया है। वर्तमान में बैंक कर्ज की कुल राशि घटकर 791.30 मिलियन रुपए हो गई है।
विकास इकोटेक ने अपने बयान में कहा, हमारा टारगेट एफआई24 के अंदर पूरी तरह मतलब 100% कर्ज फ्री होना है। जानकारी के लिए बता दें कि 2022-23 मे कंपनी ने मार्च में 3 करोड़ का कर्जा पहले ही भुगतान कर चुकी है। फाइनेंशियल ईयर 2023 के आखिरी में स्तर का घटाकर 54.8 करोड़ रुपए कर देगी। यह कंपनी केमिकल कारोबार में एक उभरती हुई कंपनी है।