होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

झालावाड़ में 24 घंटे में लूट का पर्दाफाश, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

07:29 PM Mar 04, 2023 IST | Sanjay Raiswal

झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले में 2 मार्च को हुई लूट की घटना का पुलिस ने 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट की घटना को रचने वाले कथित पीड़ित सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं 2 नाबालिग को डिटेन किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की पूरी राशि 6,45,000 रुपये बरामद किए है।

एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि झालरापाटन निवासी जयपाल सिंन्धी का ग्रोथ सेंटर में पान मसाला व तंबाकू का व्यापार है। 2 मार्च को रात करीब 11 बजे जयपाल का भाई दिनेश कुमार अपने दो कर्मचारियों के साथ बाइक से गोदाम से कलेक्शन की राशि 6.45 लाख रूपये लेकर घर आ रहा था। इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने ग्रोथ सेंटर रेल्वे पुलिया के पास व्यापारी की आंखों में मिर्ची डालकर डंड़ों से मारपीट कर 6.45 लाख रूपये लूटकर फरार हो गए। जयपाल ने पुलिस में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने लूट व मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज आरोपियों की तलाश में नाकाबंदी कराई।

एसपी ऋचा तोमर ने व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात को गंभीरता से लेते हुए वारदात के खुलासे के लिए एएसपी चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन और सीओ बृजमोहन मीणा के नेतृत्व में अलग अलग टीमो का गठन किया गया। पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले गए।

पुलिस को लूट की वारदात में व्यापारी के साथ मौजूद उसके कर्मचारी राजाराम उर्फ छोटू लोधा की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुई। पुलिस ने जब व्यापारी और कर्मचारी से सख्ती से पूछताछ की तो राजाराम ने अपने 6 साथियों के साथ मिलकर वारदात करना कबूल किया। पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य राजाराम सहित 3 आरोपी और 2 नाबालिग लड़कों को डिटेन किया है। वहीं घटना में शामिल दो और आरोपियों की तलाश जारी है।

Next Article