For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

7 हजार मतदाता घर से चुनेंगे सांसद, 5 अप्रैल से होगी वोटिंग, जयपुर में कितने हैं बुजुर्ग-दिव्यांग वोटर्स

Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव-2024 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने को लेकर जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 7 हजार 603 मतदाता घर से वोटिंग कर सांसद चुनेंगे।
06:00 PM Apr 03, 2024 IST | BHUP SINGH
7 हजार मतदाता घर से चुनेंगे सांसद  5 अप्रैल से होगी वोटिंग  जयपुर में कितने हैं बुजुर्ग दिव्यांग वोटर्स

Rajasthan Lok Sabha Election 2024: जयपुर। लोकसभा चुनाव-2024 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने को लेकर जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग 7 हजार 603 मतदाता घर से मतदान की सुविधा का लाभ उठाएंगे। ये मतदाता घर से ही मतदान कर अपना सांसद चुनेंगे। उप जिला निवार्चन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में प्रथम चरण में 5 अप्रैल से 13 अप्रैल तक सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 195 मतदान दल घर-घर जाकर मतदान करवाएंगे।

Advertisement

वहीं, होम वोटिंग के दूसरे चरण के तहत 15 अप्रैल एवं 16 अप्रैल को अनुपस्थित मतदाताओं के लिए मतदान की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। प्रत्येक मतदान दल में 2 मतदान अधिकारी, एक माइक्रो ऑर्ब्जवर, एक पुलिसकर्मी एवं एक वीडियोग्राफर को सम्मिलित किया गया है।

यह खबर भी पढ़ें:-ऑर्गन ट्रांसप्लांट की फर्जी NOC मामला: ACB ने गिरफ्तार आरोपियों से उगलाए कई राज

तीन हजार से ज्यादा बुजुर्ग मतदाता घर से डालेंगे वोट

डाक मतपत्र प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी अयूब खान ने बताया कि जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 3 हजार 134 मतदाताओं एवं 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग 498 मतदाताओं सहित कुल 3 हजार 632 पात्र मतदाताओं ने होम वोटिंग की सुविधा केलिए आवेदन किया है।

उन्होंने बताया कि जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित हवामहल विधानसभा क्षेत्र से 300 मतदाता, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से 384 मतदाता, सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र से 609 मतदाता, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से 400 मतदाता, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से 380 मतदाता, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से 685 मतदाता, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से 480 मतदाता, बगरू विधानसभा क्षेत्र से 394 मतदाता घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

खान ने बताया कि जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 3 हजार 130 मतदाताओं एवं 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग 841 मतदाताओं सहित कुल 3 हजार 971 पात्र मतदाताओं ने होम वोटिंग की सुविधा केलिए आवेदन किया है।

झोटवाड़ा में सबसे ज्यादा बुजुर्ग मतदाता

होम वोटिंग की सुविधा लेने वालों में सबसे ज्यादा बुजुर्ग मतदाता झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हैं। यहां झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से 990 मतदाता होम वाटिंग की सुविधा का लाभ उठाएं गे। वहीं जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से 612 मतदाता, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र से 288 मतदाता, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से 595 मतदाता, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से 632 मतदाता, आमेर विधानसभा क्षेत्र से 199 मतदाता, जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 496 मतदाता, बानसूर विधानसभा क्षेत्र से 159 मतदाता घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

यह खबर भी पढ़ें:-बांसवाड़ा-डूंगरपुर में गठबंधन या फिर कांग्रेस उतारेगी उम्मीदवार? कल नामांकन का आखिरी दिन…कहां फंसा है पेच

.