होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

इस आईपीओ की लिस्टिंग होगी 800 रुपए के पार, पहले ही दिन निवेशकों को होगा बम्पर मुनाफा!

04:52 PM Oct 25, 2023 IST | Mukesh Kumar

Cello World IPO : स्टेशनरी मैन्युफैक्चरिंग सेलो वर्ल्ड लिमिटेड ने अपने आईपीओ के लिए 617-648 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। यह आईपीओ 30 अक्टूबर को खुलेगा और 1 नवंबर को बंद होगा। वहीं इश्यू प्राइस खुलने से पहले 27 अक्टूबर को बड़े निवेशक (एंकर) शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। यह आईपीओ पूरी तरह से ब्रिकी पेशकश (OFS) पर आधारित होगा और इसमें प्रवर्तकों एवं मौजूदा शेयरधारकों के पास मौजूद शेयरों की ब्रिकी की जायेगी। इसमें किसी प्रकार के नए शेयर जारी नहीं किए जायेंगे।

यह खबर भी पढ़ें:- Tata Technologies के आईपीओ को इंतजार हुआ खत्म, सेबी ने दी मंजूरी, टाटा मोटर्स के निवेशक हुए गदगद

क्या चल रहा जीएमपी?
सेलो वर्ल्ड लिमिटेड आईपीओ का अपर प्राइस बैंड 648 रुपए तय किया गया है। ग्रे मार्केट में यह शेयर 95 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इसकी संभावित लिस्टिंग कीमत 800 रुपए है। इसका अर्थ है कि लिस्टिंग पर यह शेयर लगभग 15 फीसदी का मुनाफा करवा सकता है।

जानिए कहां-कहां फैला है कंपनी का कारोबार?

सेलो वर्ल्ड लिमिटेड का कारोबार देशभर में फैला हुआ है, दमन, हरिद्वार (उत्तराखंड), बद्दी (हिमाचल प्रदेश), चेन्नई (तमिलनाडु) और कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में 32.2 फीसदी बढ़कर 1796.69 करोड़ रुपए रही है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में 32.2 फीसदी चढ़कर 1796.69 करोड़ रुपए रही है, जो इससे पिछले फाइनेंशियली ईयर में 1359.18 करोड़ रुपए थी। इसके अलावा कंपनी का शुद्ध मुनाफा फाइनेंशियली ईयर में 30 फीसदी बढ़कर 285 करोड़ रुपए रहा था।

Next Article