For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

गुजरात ले जाई जा रही 50 लाख की शराब जब्त, श्रीगंगानगर में ट्रक से पकड़ी 580 शराब की पेटियां

03:12 PM Jan 08, 2023 IST | Sanjay Raiswal
गुजरात ले जाई जा रही 50 लाख की शराब जब्त  श्रीगंगानगर में ट्रक से पकड़ी 580 शराब की पेटियां

श्रीगंगानगर। कहने को तो गुजरात में शराबबंदी है, लेकिन आए दिन वहां होने वाली शराब की तस्करी के वाहन पकड़े जाते हैं। एक सप्ताह में तीसरी बार गुजरात के लिए जा रही शराब को पकड़ा है। ताजा मामला श्रीगंगानगर जिले में सामने आया है। यहां पर राजियासर थाना पुलिस ने गुजरात के लिए गुजरात ले जाई जा रही 50 लाख रुपये की शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। पुलिस ने शराब की तस्करी करते दो लोगों को गिरफ्तार किया हैं। राजियासर थाना पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान बीकानेर जा रहे ट्रक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब मिली।

Advertisement

एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि जिले में मेडिकेटेड नशा, मादक पदार्थों, जुआ सट्टा, अवैध हथियारों की धरपकड़ और अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को डीएसटी के कांस्टेबल रविंद्र सिंह की सूचना पर गश्त पर निकली राजियासर थाना पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने बाड़मेर के बाखासर थाना इलाके के निवासी देवाराम (23 वर्ष) और दीपक कुमार (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया है।

मिट्टी के नीचे लोहे की केबिन में छुपाई थी शराब की पेटियां

पुलिस ने बताया कि गश्त पर निकले राजियासर थाने के एसआई जयप्रकाश को कांस्टेबल रविंद्र सिंह ने शराब तस्करी के बारे में सूचना दी। सूचना पर टीम ने नेशनल हाईवे पर सूरतगढ़ से बीकानेर जा रहे संदिग्ध ट्रक को रुकवाया। चिकनी मिट्टी से भरे ट्रक के आकार को देखकर शक होने पर तलाशी ली। ट्रक में मिट्टी के नीचे बनी हुई लोहे की केबिन में शराब की पेटियां छुपाई हुई थीं।

पुलिस ने जब्त की 50 लाख रुपये की कुल 580 शराब पेटियां

पुलिस शराब से भरे ट्रक को थाने लेकर आई। पुलिस ने ट्रक से शराब की दो ब्रांड की कुल 580 पेटियां बरामद की गईं। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह शराब तस्करी कर गुजरात ले जाई जा रही थी। पुलिस ने शराब से भरे ट्रक को जप्त कर ट्रक चालक देवाराम और उसके सहयोगी दीपक कुमार को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, गिरफ्तार आरोपियों से शराब तस्करी के संबंध में पुलिस की टीम जानकारी जुटा रही है।

बता दें कि इससे पहले 2 जनवरी और 8 जनवरी को अजमेर पुलिस ने कार्रवाई की। 2 जनवरी को अजमेर की जवाजा थाना पुलिस ने पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही 25 लाख रुपये की शराब से भरा कंटेनर पकड़ा। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। वहीं 8 जनवरी को ब्यावर सदर थाना पुलिस ने रिकवरी क्रेन में बॉक्स बनाकर गुजरात ले जाई जा रही आर्मी की 7 लाख रुपये की शराब जब्त की। पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

.