LIC Bima Ratna: इस पॉलिसी में करें 5 लाख का इंवेस्ट मिलेंगे 50,000,00 रुपए, जानें पूरी डिटेल
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश की सबसे विश्वसनीय बीमा पॉलिसी कंपनी है। यह हर समाज वर्ग के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं पेश करती है। ऐसी ही एक योजना है एलआईसी बीमा रत्न योजना (LIC Bima Ratna) , जो तीन मेजर बेनिफिट्स प्रदान करती है, मैनी बैक, गारंटीड बोनस और डेथ बेनिफिट्स। यह पॉलिसी 15 वर्ष की अवधि तक है और इसमें निवेश करके निवेशक अपनी प्रारंभिक जमा राशि का 10 गुना तक प्राप्त कर सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-इस कंपनी का मार्केट कैप 1893 करोड़ पहुंचा, 2021 में आया था कंपनी का IPO
रिपोर्ट्स के अनुसार, 15 साल की अवधि की पॉलिसी के दौरान निवेशकों को 13वें और 14वें साल के दौरान अपने निवेश पर 25 फीसदी रिटर्न मिलता है। इसी तरह से 20 साल की पॉलिसी में 18वें और 19वें साल 25 फीसदी रिटर्न मिलता है और 25 साल की पॉलिसी में 23वें और 24वें वर्ष के दौरान रिटर्न मिलता है। इस योजना में पहले 5 वर्षों में 1000 रुपए पर 50 रुपए का बोनस मिलता है। 6 से 10 वर्ष के बीच यह बढ़कर 55 रुपए होता है और मैच्योर होने पर यह 50 रुपए प्रति 1000 हो जाता है।
LIC Bima Ratna के मुख्य बिन्दू
-LIC बीमा रत्न योजना में निवेश करने की न्यूनतम आयु 90 दिन और अधिकतम आयु 55 वर्ष है।
-इस पॉलिसी में निवेशक को कम से कम से 5,000,00 लाख रुपए का निवेश करना होता है।
-निवेश खुद की सहूलियत के हिसाब से मासिक, त्रैमासिक और अर्धवार्षिक या वार्षिक किसी भी तरह से भुगतान कर सकता है।
उदाहरण के लिए
मोहन नाम का एक व्यक्ति जो 30 साल का है और वह LIC Bima Ratna पॉलिसी में निवेश करना चाहता है जो गारंटीड रिटर्न और प्रॉफिट प्रदान करती है। मोहन 15 साल की पॉलिसी चूज करता है और कम से कम 5 लाख रुपए का निवेश करता है। भुगतान के लिए वह मासिक मोड चुनता हे।
योजना के अनुसार, पॉलिसी के 13वें और 14वें साल के दौरान मोहन को अपने निवेश का 25 फीसदी लाभ प्राप्त होता है। इसके अतिरिक्त उन्हें पहले 5 साल में प्रत्येक 1000 रुपए पर 50 रुपए का बोनस भी मिलता है जो कि 6-10 वर्ष के बीच बढ़कर 55 रुपए हो जाएगा और मैच्योर होने पर यह 60 रुपए प्रति 1000 रुपए हो जाएगा। इस तरह से मैच्योरिटी के समय मोहन अपनी प्रारंभिक राशि का 10 गुना यानी 50,00000 रुपए तक प्राप्त कर सकता है।
यह खबर भी पढ़ें:-मिलिए धनराज लववंशी से, तीन नौकरियां छोड़ बने किसान, अब सालाना करते हैं करोड़ों की कमाई
इस तरह एलआईसी बीमा रत्न योना मोहन को एक सुरक्षित निवेश विकल्प प्रदान करती है जो दीर्घकालिक भर और गारंटीड रिटर्न दोनों प्रदान करती है। वह निश्चित हो सकता है कि उसका निवेश उसे अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगा और साथ ही उसे बहुत जरूरी जीवन बीमा कवरेज भी प्रदान करेगा।