होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

बयाना के जंगल में लैपर्ड की दहाड़, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, वनविभाग की टीम जुटी तलाश में

02:00 PM Jan 05, 2023 IST | Anil Prajapat

भरतपुर। जिले के बयाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव सिर्रोद के आसपास के जंगलों में अब लैपर्ड की दहाड़ और गतिविधियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हालांकि, तीन दिनों से घूम रहे इस लैपर्ड की ओर से अभी तक किसी पशु का शिकार किए जाने की जानकारी नही मिल सकी है।

जंगलों में जाने वाले पशुपालकों और वहां के खनन क्षेत्रों में काम करने वाले खनन मजदूरों ने जब यह लैपर्ड देखा तो ग्रामीणों मे दहशत फैल गई। लेपर्ड के शोर से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया था और चरवाहों व खनन कार्य करने वाले लोगों ने खनन क्षेत्रों में जाना बंद कर दिया।

वन्य जीव अभ्यारण्य क्षेत्र के रेंजर जीतेन्द्रसिंह ने बताया कि ग्रामीणों की जानकारी के अनुसार यह जानवर लैपर्ड लग रहा है जिसके पदचिन्ह लेने और तलाश करने के लिए वनविभाग की टीम तैनात की गई है। पदचिन्ह मिलने के बाद ही सूचना की सही ढंग से पुष्टी की जा सकेगी। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को भी सावधान किया गया है।

Next Article