बच्चे को छोड़ फोन में मशगूल महिला को शख्स ने ऐसे सिखाया सबक, वीडियो वायरल
जयपुर। स्मार्टफोन का इस्तेमाल आज हमारी जरूरत बन गया है। हम सभी अपने रोजमर्रा के डिजिटल काम स्मार्टफोन से आसानी से कर सकते हैं। स्मार्टफोन को हमारी जरूरत से ज्यादा एक आदत भी कहा जा सकता है।
हम फोन चलाते समय इतने मशगूल रहते है कि हमें हमारे आस पास चल रही गतिविधियों के बारें में भी नहीं पता चल पाता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फोन चलाने में व्यस्त दिख रही महिला
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला ने अपने बच्चे को स्ट्रोलर में सुला रखा है और खुद फोन चलाने में व्यस्त है। उसका पूरा ध्यान फोन में है। अपने बच्चे की तरफ वह बिल्कुल भी नहीं देख रही है।
शख्स ने सिखाया सबक
ऐसे में एक शख्स उसे सबक सिखाने के लिए वहां आता है और उसके बच्चे को चुपके से ले जाता है। कुछ सेकेंड बाद जब महिला का ध्यान स्ट्रोलर पर जाता है तो वह अपने बच्चे को वहां न पाकर परेशान हो जाती है। ऐसे में वह शख्स अपने बच्चे को वापस कर देता है और फिर उसे पूरी बात समझाता है।
50 लाख लोगों ने देखा वीडियो
अब यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई है। 'एक्स' पर इस वीडियो को @NoCapFights नाम की आईडी से पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है, 'आदमी एक महिला के बच्चे को यह साबित करने के लिए ले जाता है कि वह अपने आस पास ध्यान नहीं दे रही है।' एक मिनट 8 सेकेंड इस वीडियो को 50 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 63 हजार से ज्यादा लोगों इस वीडियो को लाइक कर चुके है।