For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

PCC में परिवारवाद का बोलबाला, नेताओं ने अपने बेटों-रिश्तेदारों को PCC का सदस्य बनाया

06:27 PM Sep 17, 2022 IST | Jyoti sharma
pcc में परिवारवाद का बोलबाला  नेताओं ने अपने बेटों रिश्तेदारों को pcc का सदस्य बनाया

PCC meeting : आज राजस्थान कांग्रेस के मुख्यालय में PCC यानी प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अहम बैठक हुई थी। इस बैठक में कई कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को कमेटी की सदस्यता दिलाई गई। लेकिन इसमें परिवारवाद और वंशवाद का बोलबाला नजर आया। दरअसल कांग्रेस के कई नेताओं ने अपने बेटों और रिश्तेदारों को पीसीसी की सदस्यता दिलाई। उन्होंने पीसीसी का अपने रिश्तेदारों को PCC का सदस्य बनाकर राजनीति में एक तरह से उनके ‘करियर’ सक्रिय लॉन्चिंग कर दी

Advertisement

इन नेताओं ने बनाया PCC सदस्य

जिन नेताओं के रिश्तेदारों ने PCC की सदस्यता ली है उनमें विधायक नरेंद्र बुडानिया के बेटे अमित बुडानिया तारानगर से सदस्य बने हैं। विधायक महेंद्र चौधरी व पत्नी सुनीता चौधरी सदस्य बने। पूर्व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के बेटे सागर शर्मा सदस्य बने। विधायक दीपेंद्र सिंह और बेटे बालेंदु सिंह ने सदस्यता ली। मंत्री मुरारीलाल मीणा व पत्नी सविता मीणा सदस्य बने।

सचिन पायलट की मां औऱ दिव्या मदरेणा की मां भी शामिल

सचिन पायलट और उनकी मां रमा पायलट सदस्य बनीं। विधायक दिव्या मदेरणा और उनकी मां लीला मदेरणा ने सदस्यता ली। बद्री जाखड़ और उनकी बेटी मुन्नी गोदारा, बाबूलाल बैरवा के बेटे अवधेश बेरवा, आलोक बेनीवाल की पत्नी सविता बेनीवाल, आलोक बेनीवाल की पत्नी सविता बेनीवाल, मंत्री लालचंद कटारिया के भाई की पत्नी रेखा कटारिया, लालचंद कटारिया की भाई की पत्नी रेखा कटारिया, मंत्री राजेंद्र यादव के बेटे मधुर यादव पीसीसी सदस्य बने। मंत्री राजेंद्र यादव के बेटे मधुर यादव पीसीसी सदस्य बने।

विधायक मीना कंवर के पति उम्मेद सिंह बने सदस्य, मंत्री जाहिदा खान के पति जलिस खान व बेटा, निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर के बेटे विकास नागर पीसीसी सदस्य बने, गिरिजा व्यास के भाई गोपाल शर्मा सदस्य बने। बता दें कि अभी औऱ भी नाम सामने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- PCC मीटिंग से पहले कार्यालय के बाहर ही भिड़े कांग्रेस नेता, देखें वीडियो

.