राजस्थान पुलिस की दुबई में कार्यवाही, लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे आदित्य जैन को किया गिरफ्तार
जयपुर: राजस्थान पुलिस ने एक बहुत बड़ा कारनामा कर दिखाया है। पुलिस टीम को दुबई में छिपे एक गैंगस्टर को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर का नाम आदित्य जैन उर्फ टोनी है। वह पिछले कई वर्षों से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ जान से मारने की धमकी देने, जबरन वसूली करने सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। राजस्थान पुलिस पिछले कई महीनों से आदित्य जैन की तलाश में थी लेकिन विदेश भाग जाने के कारण पुलिस पकड़ नहीं पा रही थी। एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के निर्देशन में पुलिस टीम ने यह कारनामा करके बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
पहली बार दुबई जाकर दबोचा गैंगस्टर को
गैंगस्टर पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया था। राजस्थान के दबंग माने जाने वाले सीनियर आईपीएस दिनेश एमएन को इस टास्क फोर्स का प्रभारी बनाया गया। दिनेश एमएन के नेतृत्व में इस टास्क फोर्स ने कई गैंगस्टर को सलाखों के पीछे डाला। उन्हीं के निर्देशन में गठित टीम ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दुबई में छिपे वांछित बदमाश आदित्य जैन उर्फ टोनी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आदित्य जैन एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की हिट लिस्ट में शामिल था। राजस्थान पुलिस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब पुलिस टीम ने दुबई जाकर वांटेड मुल्जिम को ढूंढ निकाला।
जानिए कैसे पकड़ा गया आदित्य जैन
एडीजी क्राइम और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के प्रभारी आईपीएस दिनेश एमएन ने बताया कि आदित्य जैन के विदेश भागने की जानकारी पुलिस को मिल चुकी थी। टेक्निकल टीम पिछले कई महीनों से उसकी लोकेशन खंगालने में जुटी थी। पिछले दिनों पता चला कि वह यूएई में कहीं छिपा हुआ है। डीआईजी योगेश यादव और एडिशनल एसपी नरोत्तम वर्मा की टीम ने इंटरपोल के मार्फत आरोपी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया। इससे पता चला कि वह दुबई में छिपा हुआ है। पुलिस टीम ने आरोपी की लोकेशन ढूंढ निकाली और सीबीआई के जरिए यूएई को इंटरपोल रेफरेंस भेजा गया। इसके बाद यूएई पुलिस अधिकारियों ने आदित्य जैन को हिरासत में ले लिया था।
राजस्थान पुलिस की टीम दुबई जाकर लाई टोनी को
यूएई के पुलिस अधिकारियों द्वारा आदित्य जैन को हिरासत में ले लिया था। इसके बाद राजस्थान पुलिस को सूचना देकर यूएई बुलाया गया। एडीजी दिनेश एमएन ने एक पुलिस टीम को यूएई रवाना किया। एडिशनल एसपी सिद्धांत शर्मा की अगुवाई में इंस्पेक्टर मनीष शर्मा, इंस्पेक्टर सुनील जांगिड़, इंस्पेक्टर रविंद्र प्रताप सिंह, सब इंस्पेक्टर कमलेश चौधरी, हैड कांस्टेबल रमेश और पुलिस कांस्टेबल सन्नी को दुबई भेजा गया। यह पुलिस टीम वांछित आरोपी आदित्य जैन उर्फ टोनी को लेकर आज शुक्रवार 4 अप्रैल को जयपुर पहुंची। आदित्य जैन को जयपुर एयरपोर्ट से सीधे पुलिस मुख्यालय लाया गया।