होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

चाइनीज फोन की छुट्‌टी कर देगा ये देसी 5G Smartphone, सिर्फ 12 हजार में मिलेंगे धांसू फीचर्स

लावा कंपनी अपने नए स्मार्टफोन Lava Blaze 1X 5G की लॉन्चिंग की तैयारियां जोरों-शोरों से कर रही है। 12 हजार रुपए की कीमत वाला ये फोन मॉर्केट में आते ही धूम मचा देगा।
03:11 PM Apr 28, 2023 IST | BHUP SINGH

नई दिल्ली। भारतीय कंपनी Lava के स्मार्टफोन इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। इस साल कंपनी ने कई बजट स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। अब कंपनी और कम कीमत वाले 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। खबर है कि जल्द ही लावा कंपनी AGNI 2 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। लेकिन इससे पहले कंपनी एक और सस्ता स्मार्टफोन ला रही है, जिसका नाम Lava Blaze 1X 5G होगा। कंपनी इस फोन को लॉन्च करने से पहले ही अपनी वेबसाइट पर डिवाइस के सभी विशिष्टताओं का खुलासा कर दिया है, जो अगले सप्ताह तक लॉन्च होने की उम्मीद है।

यह खबर भी पढ़ें:-जिया खान सुसाइड केस के चलते कॅरियर हुआ बर्बाद, अब 10 साल बाद बरी हुए सूरज पंचोली

Lava Blaze 1X 5G के फीचर्स

Lava Blaze 1X 5G की फीचर्स की बात करें तो इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच HD डिस्प्ले के साथ-साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 SoC शामिल होगा। हालांकि Lava Blaze 1X 5G 6GB भौतिक RAM और 5GB तक वर्चुअल RAM के विकल्प के साथ आएगा।

Lava Blaze 1X 5G के वेरिएंट

Lava Blaze 1X 5G में 1600 x 720MP के रिजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की 2.5D कर्व्ड स्क्रीन है। फोन ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 7nm प्रोसेसर के साथ-साथ Mali-G57 MC2 GPU पर काम करता है। यह फोन 6GB रैम और 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, इसमें माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक स्पेश बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है और इसमें एक हाइब्रिड डुअल सिम (नैनो नैनो / माइक्रोएसडी) स्लॉट है।

यह खबर भी पढ़ें:-सलमान खान इस शख्स को मानते हैं भगवान, ये नहीं होते तो दबंग स्टार का खत्म हो जाता कॅरियर

Lava Blaze 1X 5G में बैटरी और कैमरा

Lava Blaze 1X 5G में 50MP का रियर कैमरा, VGA डेप्थ सेंसर, 2MP का मैक्रो कैमरा और एक LED फ्लैश है। इस फोन में फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है। फोन की अन्य विशेषताओं में इसमें एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल 4G VOLET, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी शामिल है। इस डिवाइस में 5000mAh की बैटरी है जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Lava Blaze 1X 5G की भारत में कीमत

Lava Blaze 1X 5G दो कलर ऑप्शन ग्लास ब्लू और ग्लास ग्रीन में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की भारत में कीमत 12 हजार रुपए के करीब होने का अनुमान है।

Next Article