For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

सरकार के टैलेंट सर्च प्रोग्राम में दिखी प्रतिभाओं की कमी, वाणिज्य वर्ग से एक का भी चयन नहीं

01:48 PM Feb 28, 2023 IST | Supriya Sarkaar
सरकार के टैलेंट सर्च प्रोग्राम में दिखी प्रतिभाओं की कमी  वाणिज्य वर्ग से एक का भी चयन नहीं

जयपुर। प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में प्रतिभाएं तलाशने के लिए आयोजित टैलेंट सर्च प्रोग्राम (Talent Search Program) से सरकारी स्कूलों के शैक्षिक स्तर की पोल खुल गई है। हालात यह हैं कि प्रदेशभर के राजकीय विद्यालयों, स्वामी विवेकानंद स्कूल, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा में 12वीं कला में एक, विज्ञान में 2 स्टूडेंट्स ही सफल हो पाए हैं, जबकि 10वीं में केवल 27 बच्चे ही 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर पाए। ऐसे में छात्रवृत्ति के लिए करीब आधे विद्यार्थी ही पात्र होंगे।

Advertisement

(Also Read- Rajasthan ANM Recruitment: 1155 पदों पर निकली महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की भर्ती, आज ही करें आवेदन, 2 मार्च आवेदन की आखिरी तिथि)

जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें कक्षा 10 में वंशिका गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10 में टॉप 20 चयनित बच्चों में 8 बच्चे तो केवल एक ही स्कूल से हैं। वहीं प्रदेश के सभी विज्ञान वर्ग के राजकीय विद्यालय में टॉप 50 परीक्षार्थियों में (Talent Search Program) केवल 2 बच्चे ही न्यूनतम 80 प्रतिशत अंक अर्जित कर सके हैं। वहीं वाणिज्य वर्ग में तो एक भी स्टूडेंट न्यूनतम 80 प्रतिशत अंक अर्जित नहीं कर पाया। कला वर्ग में भी केवल 1 बच्चे का ही चयन हो पाया।

उच्च अध्ययन के लिए मिलेगी छात्रवृत्ति 

राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों के चयन के बाद स्नातकोत्तर स्तर तक अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है। परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा किया जाता है। राज्य के समस्त राजकीय, निजी मान्यता प्राप्त विद्यालय एवं स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालयों की कक्षा 10वीं व 12वीं में अध्यनरत विद्यार्थी, जिन्होंने कक्षा 9 व 11 में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो वह परीक्षा में आवेदन (Talent Search Program) के लिए पात्र होते हैं। चयनित स्टूडेंट्स को कक्षा 11वीं व 12वीं तक रुपए 1250 प्रतिमाह तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर का नियमित अध्ययन करने पर 2000 प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाती है।

टॉप 27 बच्चों में 8 एक ही स्कूल से

राजकीय महात्मा गांधी स्कूल कावेरी पथ मानसरोवर की 10वीं कक्षा की छात्रा वंशिका गुप्ता ने (97.22%) ने फर्स्ट रैंक हासिल की है। वहीं अर्चना कंवर (95.56%) दूसरी रैंक, सौम्या सिहं (92.78%) चौथी रैंक, दिलीप कुमावत, प्रियांशु कुमावत ने 9वीं रैंक, आशुतोष सोनी ने 15वीं रैंक, देवेन्द्र कुमार ने 16वीं रैंक अंशु यादव ने 19वीं रैंक प्राप्त की। विद्यालय की प्रधानाचार्या अनु चौधरी ने बताया कि विद्यालय के लिए यह गौरव की बात है कि 27 में से 8 स्टूडेंट्स का चयन हुआ है। मेरिट में चयन होने पर स्कूल में बच्चों और अभिभावकों को सम्मानित किया गया।

(Also Read- आरयू के सेमेस्टर और नेट परीक्षा एक ही दिन, परीक्षा तिथि में बदलाव की मांग को लेकर छात्रों ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन)

.