Kuttey: आसमान की पहली फिल्म के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में दायर हुई याचिका
Kuttey: कई समय से हिन्दी सिनेमा पर बायकॉट या किसी बात से विवादों का ट्रेंड बना हुआ है। कोई भी नई फिल्म आने से पहले ही कोर्ट या लोगों की आलोचनाओं का शिकार हो ही रही है। अब चाहे वो फिल्म ‘पठान’ हो या फिर ‘ब्रह्मास्त्र’। जो फिल्म रिलीज होने से पहले कोर्ट में जा पहुंची है वो है फिल्म ‘कुत्ते’। तब्बू और अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म 13 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है।
किसने दायर की है याचिका
इस फिल्म के खिलाफ जो याचिका दायर की गई है उसमें ‘राइट टू लीव विद डिग्निटी’ का हवाला दिया गया है। इस याचिका को जिसने दायर किया है वो राजस्थान पुलिस के अधिकारी की ही बेटी हैं। इस याचिका में फिल्म का नाम बदलने की मांग की गई है। लड़की का कहना है कि, इस नाम के द्वारा पुलिस अफसरों की छवी को बिगाड़ने की कोशिश की गई है।
Kuttey: क्या है पूरा मामला
पुलिस अफसर की बेटी के तरफ से पेरवी कर रहे वकील दीपेश बेनीवाल कहते हैं कि, इस फिल्म का नाम और कहानी अनुच्छेद 21 के तहत राइट टू लीव विद डिग्निटी का उल्लंघन करता नज़र आ रहा है। वो कहते हैं कि, इस फिल्म का टाइटल पूरी तरह से पुलिस कम्युनिटी से जोड़ा गया है। ट्रेलर से भी कुछ ऐसा ही प्रतीत हो रहा है जो सही नहीं है। इससे पुलिस की छवि पर गलत असर पड़ेगा। इस मामले की सुनवाई 12 जनवरी को है।
कब रिलीज होगी फिल्म
Kuttey: फिल्म कुत्ते को विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है। ये उनकी बतौर डायरेक्ट पहली फिल्म है, इस फिल्म में अर्जुन कपूर, तब्बू के साथ नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा और राधिका मदान मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। फिल्म बड़े पर्दे पर 13 जनवरी को आएगी।