For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

KRK ने फिर कसा 'Zwigato'के बॉक्स ऑफिस पर तंज, लिखा-'कपिल शर्मा को तो कुत्ते भी एक्टर नहीं मानते'

फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान ने एक बार फिर से कॉमेडियन कपिल शर्मा की टांग खिंचाई की है। उन्होंने कपिल की फिल्म 'Zwigato' की बॉक्स ऑफिस कमाई पर तंज करते हुए कहा कि कपिल शर्मा को तो कुत्ते भी एक्टर नहीं मानते।
12:25 PM Mar 25, 2023 IST | BHUP SINGH
फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान ने एक बार फिर से कॉमेडियन कपिल शर्मा की टांग खिंचाई की है। उन्होंने कपिल की फिल्म 'Zwigato' की बॉक्स ऑफिस कमाई पर तंज करते हुए कहा कि कपिल शर्मा को तो कुत्ते भी एक्टर नहीं मानते।
krk ने फिर कसा  zwigato के बॉक्स ऑफिस पर तंज  लिखा  कपिल शर्मा को तो कुत्ते भी एक्टर नहीं मानते

खुद को क्रिटिक बताने वाले कमाल आर खान यानी KRK जब से कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की फिल्म ‘ज्विगाटो’ (Zwigato) रिलीज हुई लगातार मजाक उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं। कभी कहानी को लेकर तो कभी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के नाम पर लगातार निशाना साध रहे हैं। शनिवार को किए गए ताजा ट्वीट में केआरके ने यहां तक कह दिया कि कुत्ते भी कपिल शर्मा को एक्टर नहीं मानते हैं।

Advertisement

पहले की बढ़ाई पर उतारी इज्जत

KRK ने शनिवार को अपने एक ट्वीट में कहा, ‘कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर 10 लाख रुपए का बिजनेस करने में कामयाब रही है और यह कोई फ्लॉप फिल्म नहीं है। बल्कि यह तो सुपर से भी ऊपर वाली एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है। यह इस बात का सबूत है कि कुत्ते भी कपिल शर्मा को एक्टर नहीं मानते हैं।’

.