कोटा में बड़ा हादसा: बोरखेड़ा पुलिया पर सरिये चुराने आए थे नशेड़ी, ट्रेन की चपेट में आने से गई 3 की जान
कोटा। राजस्थान में कोटा जिले में ट्रेन की टक्कर से 3 लोगों की मौत हो गई। घटना का पता उस वक्त चला जब गुरुवार तड़के स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर तीन लोगों के शव पड़े देखे। लोगों की सूचना पर जीआरपीएफ पुलिस और नयापुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल, पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी हुई है।
नयापुरा थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि घटना अल सुबह 4 से 5 बजे की है। पुलिस कंट्रोल रूम से सुबह सूचना मिलने पर नयापुरा पुलिस का दस्ता मौके पर पहुचां। जहां बोरखेड़ा पुलिया के पास से तीनों शव पटरी पर मिले, जिन्हें एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। मृतकों में से दो की पहचान हो गई है।
तीन में से दो मृतकों की हुई पहचान
एक मृतक की पहचान कोटा ग्रामीण जिले के सुल्तानपुर निवासी जगदीश प्रसाद (26) के रूप के हुई है। जबकि दूसरा मृतक चेचट निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों मृतकों के शवों को परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, तीसरे मृतक की पहचान के प्रयास जारी है।
पुलिया पर सरिये चुराने आए थे मृतक
प्रथम दृष्टतया जांच में सामने आया कि ये तीनों लोग सरिये चुराने के इरादे से रात के समय बोरखेड़ा पुलिया पर आए थे। इस दौरान तीनों लोग नशे की हालत में थे। तभी अचानक ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
मृतकों में से एक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज
उन्होंने बताया कि तीनों के शव के पास लोहे के टुकड़े ओर सरिए मिले हैं । हालांकि, पहले माना जा रहा था कि बोरखेड़ा पुलिया के काम चल रहा है और ऐसे में ये तीनों लोग मजदूर बताए जा रहे है। लेकिन, जब मृतकों का रिकॉर्ड खंगाला तो सामने आया कि मृतक जगदीश मीणा के खिलाफ थाने में आपराधिक मामले दर्ज है।