होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Koga Pace B05 ई-बाइक लॉन्च, जानिए कीमत और दमदार फीचर्स

01:05 PM Nov 01, 2023 IST | Mukesh Kumar

कोगा पेस B05 ई-बाइक (Koga Pace B05 E-Bike) का 2023 वर्जन यूरोप में लॉन्च किया गया है। यह इलेक्ट्रिक साइकिल 250W मिड-माउंटेड बॉश मोटर और 750 डब्लूएच बैटरी के साथ आती है, जो 240 किमी की पेडल-असिस्टेड रेंज प्रदान करती है। आइए जानते है Koga Pace B05 ई-बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में…

यह खबर भी पढ़ें:-सिर्फ 8,000 रुपये में लाएं Apple iPhone 15 जैसा दमदार फोन, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश

Koga Pace B05 e-bike की कीमत
कोगा पेस B05 ई-बाइक की कीमत €5,299 लगभग 4,67,024 रुपए है। इस ई-साइकिल का वजन 28.8 किलोग्राम है। यह ई-साइकिल यूरोप, अमेरिका, नीदरलैंड और फ्रांस में उपलब्ध होगी। हालांकि, ग्लोबल उपलब्धता और कीमत के बारे में कोई सूचना नहीं है।

Koga Pace B05 e-bike के फीचर्स
नई कोगा पेस B05 में 250 वॉट मिड-माउंटेड बॉश मोटर दी गई है जो कि 85 एमएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करती है। Pace B05 2023 में एक 750 डब्लूएच रिमूवेबल बैटरी है जो ईसीओ मोड पर 240 किमी की रेंज दे सकती है। इसकी टॉप असिस्टेंस स्पीड 25 किमी प्रति घंटे है। इस ई बाइक में कई पावर ऑप्शन मौजूद हैं जो कि कई जरूरतों को पूरा करते हैं। इसमें चौड़े टायर और 11 स्पीड शिमैनो गियर सिस्टम है, यह ई-साइकिल बॉश कियॉक्स डिस्प्ले और स्मार्टफोन ऐप को सपोर्ट करता है।

Koga Pace B05 2023 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है जिससे यूजर्स अपने स्मार्टफोन को बाइक से जोड़ सकते हैं। ई-बाइक फ्लो ऐप के जरिए राइड और परफॉर्मेंस डाटा देखा जा सकता है। कोगा पेस B05 में सुपर चौड़े-एक्स टायर्स क अलावा फॉर्मूला क्यूरा हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक हैं। इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलाइट, एक मॉड्यूलर रेल सिस्टम, एक हेड ट्यूब लाइट और एक किकिस्टैंड शामिल है।

Next Article