'Zero' के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान ने ऐसे काटे 5 साल, जानिए आखिर क्यों नहीं किया काम!
अभिनेता शाहरुख खान करीब 5 साल बाद फिल्म ‘पठान’ से वापसी कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है और काफी अच्छा रिस्पॉस भी मिल रहा है। लेकिन ऐसे में हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर किंग खान ने फिल्मों से दूर रहने के दौरान क्या किया? वह आखिर बार साल 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे, जो सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म को शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म पर लगभग 6 साल तक शाहरुख ने काम किया और उन्हें इससे काफी उम्मीदें भी थी, लेकिन फिल्म फ्लॉप रही। मीडिया में खबरें आई थी कि ‘Zero’ के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख ने फिल्म ‘सारे जहां से अच्छा’ में भी काम करने से मना कर दिया था।
यह खबर भी पढ़ें:=Pathaan Trailer Views: महज 24 घंटे में ट्रेलर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पार किया इतने व्यूज का आंकड़ा
‘Zero’ के फ्लॉप पर शाहरुख ने ऐसे काटे 5 साल
खबरों की मानें तो ‘जीरो’ फिल्म के फ्लॉप होने के बाद किंग खान ने कई फिल्में देखी, फिल्मों की कहानियां सुनी और काफी किताबें भी पढ़ी। करीब 1-2 शाहरुख ने ऐसे ही काटे। 2019 में उन्होंने सोनम कपूर की फिल्म ‘जोया फैक्टर’ में उन्होंने नेरेशन का काम किया। 2020 में कोरोना महामारी के कारण देश-दुनिया में पूरी तरह लॉकडाउन लग गया था इस दौरान बॉलीवुड इंडस्ट्री पूरी तरह से ठप्प पड़ गई थी। सालभर शाहरुख ही नहीं बल्कि कोई भी अपने घरों से बाहर नहीं निकला। इस दौरान शाहरुख को फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में कैमियो रोल ऑफर हुआ और उन्होंने स्वीकार भी कर लिया। इसी दौरान उन्हें फिल्म ‘रॉकेट्री’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ में भी कैमियो रोल ऑफर हुए। ये तीनों ही फिल्में 2022 में रिलीज हुई।
यह खबर भी पढ़ें:=Kuttey: आसमान की पहली फिल्म के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में दायर हुई याचिका
2020 में ऑफर हुई थी ‘पठान’ साल 2020 में ऑफर हुई थी। शाहरुख यशराज की फिल्म में काम करने के लिए तैयार हुए और शर्त के मुताबिक उन्होंने इस फिल्म के लिए अपनी फिजिक पर भी काम करना शुरू किया। फिल्म की शूटिंग नंबवर, 2020 में मुंबई में शुरू हुई। इस दौरान शाहरुख की फोटोज भी वायरल हुई थी, जिसमें उनके बाल व दाढ़ी बढ़ी हुई नजर आई थी। हालांकि, वह हमेशा अपने लुक को छुपाए ही नजर आए।
यह खबर भी पढ़ें:=एक्ट्रेस Mahek Chahal की बिगड़ी तबीयत, मुंबई एक अस्पताल में ICU में भर्ती
अक्टूबर, 2022 में पठान की शूटिंग पूरी हुई और 2 नवंबर को शाहरुख के जन्मदिन पर फिल्म टीजर रिलीज किया गया। फिल्म की शूटिंग के दौरान यशराज फिल्म्स ने तय किया कि शाहरुख, सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में कैमियो करेंगे। बता दें कि फिल्म पठान इसी महीने की 25 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।