ऑनलाइन परीक्षाओं में भी धांधली करता है मास्टरमाइंड सुरेश ढाका, 19 को जयपुर कूच करेंगे किरोड़ी मीणा
जयपुर। पेपर लीक मामले को लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सांसद मीणा ने शुक्रवार को ऐलान किया कि 19 जनवरी को हजारों बेरोजगारों को लेकर दौसा से जयपुर कूच करेंगे और जब तक युवाओं की मांग नहीं मानते तब तक राजधानी में धरने पर बैठूंगा। साथ ही सांसद मीणा ने खुलासा कि राजस्थान में ऑफ लाइन ही नहीं ऑनलाइन परीक्षा में भी बड़े स्तर पर धांधली हो रही है और इन सभी परीक्षाओं का मास्टरमांइड सुरेश ढाका है।
जयपुर में शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि सुरेश ढाका ऑफ लाइन ही नहीं, ऑनलाइन परीक्षाओं का भी मास्टरमाइंड है। सुरेश ढाका का सभी कंप्यूटर लैंबों में कॉन्टेक्ट है। सुरेश ढाका का पार्टनर महेंद्र विश्नोई हैकर है और उसने गुडगांव में ट्रेनिंग ली थी। उसका संबंध विदेशों में बैठे हैकर्स से भी है।
आरपीएससी से लीक हुआ था टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर आरपीएससी से लीक हुआ है। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हुआ था। अगर एसओजी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच ढंग से करती या जांच सीबीआई को सौंपी होती तो यह पेपर लीक नहीं होता। उन्होंने कहा कि पिछली बार मैंने ऑन लाइन परीक्षा का आयोजन करने वाली टीसीएम कंपनी के राजस्थान हेड भुवनेश भार्गव की भूमिका का खुलासा किया था। लेकिन, एसओजी ने भार्गव के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। अगर एसओजी भार्गव से कठोरता से पूछताछ करती तो सुरेश ढाका का नाम उसी समय सामने आ जाता।
सांसद मीणा ने एसओजी पर भी लगाए गंभीर आरोप
सांसद मीणा ने एसओजी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जांच टीम एसओजी पेपर लीक माफियाओं से मिली हुई है। एसओजी के जांच अधिकारी मोहन पोसवाल ने सुरेश ढाका और उनकी टीम से 50 लाख रुपए लेकर उसे बचाने का काम किया। सुरेश ढाका का नाम विकास अधिकारी की परीक्षा में भी सामने आया था। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर सबसे पहले मोहन पोसवाल को मिला था। लेकिन, आज तक एसओजी ये नही बता पाई कि आखिर पोसवाल को पेपर कैसे और कहां से मिला था।
सुरेश का पिता भी पेपर लीक के धंधे में लिप्त
सांसद मीणा ने कहा कि उदयपुर पुलिस के खुलासा करने के बाद एक पेपर ही रद्द किया। लेकिन, दो अन्य क्यो रद्द नहीं किए। ऐसे ऑडियो सामने आए है, उनमें पहले के दोनों पेपर लीक की बात सामने आई है। सुरेश ढाका का पिता मांगीलाल भी पेपर लीक के धंधे में लिप्त है। उसने अपने गांव में 200 लोगों को पेपर पढ़ाया था। सुरेश ढाका और भूपेंद्र सारण ने फोरेस्ट की परीक्षा का पेपर भी लीक किया था। मोहन पोसवाल सुरेश ढाका और उनकी टीम को बचाने का काम करते है। मोहन पोसवाल की लोकेशन आम तौर पर मानसरोवर रहती थी। भूपेंद्र की गर्लफ्रेंड प्रियंका के सम्बन्ध भी पोसवाल से थे।
गर्लफ्रेंड भी है एक दल की बड़ी नेता
उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सारण की तरह सुरेश ढाका की भी एक गर्लफ्रेंड है। अगर राजस्थान की पुलिस उसे पकड़े तो कई बड़े राज खुलेंगे। वह एक दल की बड़ी नेता है। इस बारे में पुलिस को बताऊंगा। मैं मीडिया के जरिये पुलिस से कहना चाहता हूं कि उसे पकड़ ले। वरना वह भी नेपाल भाग जाएगी और पेपर लीक गिरोह की चेन टूट जाएगी। उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले में 6 एमएलए, 1 पूर्व विधायक और एक मंत्री पीए लिप्त है। जोधपुर यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष भी इसमें लिप्त है। 2018 के बाद से लगातार आरपीएसी से पेपर लीक हो रहे है और इस काम को आरपीएसी में गोपनीय शाखा में लगा अलवर का यादव अंजाम दे रहा। उसे अगर जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह भी नेपाल भाग जाएगा।
आईएएस अमित का भाई राजेश मास्टरमाइंड का पार्टनर
सांसद मीणा ने कहा कि पेपर लीक मामले में आईएएस अमित ढाका का नाम भी सामने आने की प्रबल संभावना है। अमित ढाका अभी सीएमओ में लगे हुए है। अमित ढाका का भाई राजेश ढाका सुरेश ढाका के पार्टनर है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी के एक करीबी भी सुरेश ढाका के पार्टनर है। ऐसे में यह तो साफ है कि रीट की तरह ही सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले को दबाया जाएगा। लेकिन, इस मामले से आरपीएसी, एसओजी के अधिकारी सहित कई बड़े नेता जुड़े हुए है। ऐसे में इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
सब इंस्पेक्टर भर्ती के इंटरव्यू स्थगित करने की मांग
सांसद मीणा ने सब इंस्पेक्टर भर्ती के इंटरव्यू स्थगित करने की मांग की है, ताकि किसी के साथ अन्याय नही हो। उन्होंने कहा कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में भी धांधली हुई थी। इसके लिए मेरे पास जो पुख्ता प्रमाण है, पहले उनकी जांच की जाएं। तब तक सब इंस्पेक्टर भर्ती के इंटरव्यू स्थगित किए जाएं, ताकि लाखों युवाओं के साथ अन्याय ना हो।