For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

22 फरवरी से लगेगा खाटूश्याम जी का लक्खी मेला, मेला कमेटी ने शुरू की तैयारियां

12:11 PM Jan 20, 2023 IST | Supriya Sarkaar
22 फरवरी से लगेगा खाटूश्याम जी का लक्खी मेला  मेला कमेटी ने शुरू की तैयारियां

सीकर। खाटूश्याम जी मेले का इंतजार कर रहे भक्तों के लिए खुशखबरी आई है। हर वर्ष फाल्गुन मास में लगने वाला बाबा खाटूश्याम जी का लक्खी मेला इस बार 22 फरवरी से लगेगा। इसको लेकर मेला कमेटी ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। बता दें कि यह यह मेला हर साल फाल्गुन महीने में लगता है। जिसमें राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों से भी लोग बाबा श्याम के दर्शन करने आते हैं।

Advertisement

खाटूश्याम जी का यह लक्खी फाल्गुनी मेला इस बार 22 फरवरी से 4 मार्च तक लगेगा। वहीं इस मेले को लेकर मेला कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसको लेकर मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक संतोष शर्मा ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 22 फरवरी से शुरू होने वाले वार्षिक लक्खी फाल्गुन मेले की तैयारी शुरू कर दी गई है।

रींगस से निशान लेकर जाते हैं भक्त

खाटूश्याम जी के दर्शन करने के लिए लोग किसी भी समय आ सकते हैं। लेकिन एकादशी और द्वादशी के समय दर्शनार्थियों की भारी संख्या देखने को मिलती है। कई भक्त रींगस से खाटूश्याम जी तक 15 किलोमीटर चलकर निशान (बाबा श्याम का झंडा) लेकर जाते हैं। इस दौरान श्याम बाबा के जयकारों का उद्घोष सुनाई देता है। वहीं फाल्गुन मेले के दौरान भक्तों को लंबी लाइन में लगकर जाना पड़ता है। इसके लिए अलग से लाइन व्यवस्था भी की जाती है।

इस बार 40 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना

यह मेला सीकर जिले के दांतारामगढ़ तहसील में खाटूधाम में लगता है। इसे खाटूश्याम जी के लक्खी मेले के रूप में जाना जाता है। हर साल पूरे देश से इसमें लाखों लोग आते हैं। वहीं इस बार संभावनाएं जताई जा रही है कि मेले में करीब 40 लाख श्रद्धालु पहुंच सकते हैं। मेले की व्यवस्था को लेकर काम भी शुरू हो चुका है।

13 नवंबर से बंद है मंदिर 

बता दें कि खाटूश्याम जी मंदिर 13 नंवबर 2022 से बंद है। इसके बाद फाल्गुन मास में इसे दर्शनार्थियों के लिए पूरी तरह खोला जाएगा। बता दें कि इस मेले की संपूर्ण व्यवस्था श्री श्याम मंदिर कमेटी और प्रशासन करेगा।

(Also Read- अमृत सिद्धि योग में किए गए कार्य होंगे सफल, साक्षात्कार , वाहन खरीदना, जमीन बेचना रहेगा शुभ)

.