For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

गरीब परिवारों को मिलेगी वित्तीय मदद, सरकार ने शुरू की नई योजना

हरियाणा के सीएम खट्‌ट ने सालाना 1.80 लाख रुपए से कम आय वाले परिवारों के लिए वित्तीय सहायता योजना शुरू की है।
12:02 PM Mar 17, 2023 IST | BHUP SINGH
गरीब परिवारों को मिलेगी वित्तीय मदद  सरकार ने शुरू की नई योजना

केंद्र सरकार और राज्य सरकारें गरीबों के लिए कई तरह की योजनाओं चला रही हैं। मोदी सरकार की तरफ से गरीबों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) को शुरू किया गया है। जिसके तहत गरीब लोगों को फ्री राशन मिलता है तो कुछ सब्सिडाइज रेट पर राशन मुहैया कराया जा रहा है। अब हरियाणा की मनोहर लाल खट्‌टर सरकार ने गरीबों के लिए बड़ा कदम उठाते हुए एक नई योजना का ऐलान किया है।
यह खबर भी पढ़ें:-गरीबों को बड़ी राहत, सस्ता हुआ आटा, जानिए क्या आगे भी गिरेंगे भाव?

Advertisement

इन परिवारों को मिलेगी मदद

हरियाणा के सीएम खट्‌टर ने सालाना 1.80 लाख रुपए से कम आय वाले परिवारों के लिए वित्तीय सहायता योजना शुरू की है। इस योजना के तहत ऐसे परिवार के सदस्य की मौत हो जाने और अपंगता होने पर वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। आधिकारिक बयान के अनुसार दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना का मकसद वैसे परिवार को सदस्य की मृत्यु (प्राकृतिक या दुर्घटना) अथवा स्थायी अपंगता की स्थिति में वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है। जिसकी सालाना आय 1.80 लाख रुपए से कम है।

यह खबर भी पढ़ें:-चैत्र नवरात्रा पर रेलवे ने दिया भक्तों को बड़ा तोहफा, जारी किया ऐसा टूर पैकेज, जानिए पूरी डिटेल्स

पहचान पत्र के आधार पर होगा सत्यापन

सालाना आय का सत्यापन परिवार के पहचान पत्र पर किया जाएगा। उम्र के आधार पर लाभार्थी को अलग-अलग वित्तीय सहायता मिलेगी। साथ ही इस योजना में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत दो लाख रुपए की राशि भी शामिल होगी। खट्‌टर ने एक कार्यक्रम के दौरान इस योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि हरियाणा परिवार सुरक्षा न्यास (HPSN) योजना के लिए क्रियान्वयन एजेंसी होगी।

.