ख्वाजा गरीब नवाज के 811वें उर्स से पहले खादिम नशे के सामान के साथ गिरफ्तार
अजमेर। अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह का 811वां उर्स बुधवार को झंडे की रस्म के साथ शुरू हुआ। लेकिन, इससे पहले दरगाह थाना पुलिस ने एक खादिम को नशे के सामान के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी खादिम के कब्जे से 11 ग्राफ एमडी जब्त की गई है।
गंज थानाधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि दरगाह थानाधिकारी अमर सिंह ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखते ही भागते हुए नजर आया। जिस पर उन्होंने युवक का पीछा कर उसे पकड़ा। उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 11 ग्राम एमडी बरामद हुई। वहीं दो मोबाइल भी जब्त किए गए। आरोपी से जब पकड़ी गई एमडी के बारे में पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। आरोपी खादिम सैयद तसब्बूर हाशमी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
खानाबदोष से लेना किया कबूल
थानाधिकारी धर्मवीर सिंह ने कहा कि आरोपी खादिम सैयद तसब्बूर हाशमी ने खानाबदोश से यह एमडी खरीदने की बात कबूल की है। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह खुद भी नशे का आदि है और एमडी को बेचता भी है। फिलहाल आरोपी से इस संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने जिस व्यक्ति से नशे का सामान खरीदा है, उसे भी गिरफ्तार कर मुख्य सरगना तक पहुंचने का भी पुलिस प्रयास करेगी।