निवेशकों को इस शेयर ने 10 साल में दिया 16,000% का रिटर्न, 1 लाख के बना दिए 16 लाख
Multibagger Share: शेयर मॉर्केट में आपने काफी उतार चढ़ाव देखे होंगे। लेकिन आज हम एक ऐसे शेयर के बारे में बात कर रहे हैं जिसने निवेशकों को पिछले 10 साल में 16,000% का रिटर्न देते हुए 1 लाख रुपए के 16 लाख रुपए बना दिए। वह KEI Industries का शेयर है। इस कंपनी की मॉर्केट वैल्यू 15,700 करोड़ रुपए है। पिछले 52 वीक में इस कंपनी का शेयर हाइएस्ट 1,820 रुपए प्रति शेयर के आंकड़े को छू चुका है तो 1,040 रुपए तक नीचे आया है।
यह खबर भी पढ़ें:-सोने-चांदी से भी महंगा है ये आलू, 50,000 में मिलता है एक किलो, जानिए इसकी खासियत
अगर किसी निवेशक ने साल 2023 में इस शेयर में 1,00000 रुपए लगाए थे तो अब उसके 16,00000 रुपए बन चुके हैं। इस शेयर की लेटेस्ट प्राइस की बात करें तो आज इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 1,753 रुपए है। इस शेयर में पिछले 3 साल में तेजी देखी गई है और इस अवधि में यह शेयर 520% तक बढ़ गया है। वहीं इस साल इस शेयर में 19 फीसदी की तेजी नोट की गई है। इस स्टॉक में आई तेजी को देखते हुए शेयर मॉर्केट के एक्सपर्ट इसे लंबी अवधि के लिए खरीदने की राय दे रहे हैं।
11 रुपए से 1753 रुपए पर पहुंचा ये शेयर
KEI Industries का शेयर 10 साल पहले 2013 में 11 रुपए का था जो लगतार तेजी के बाद अब 1753 रुपए तक जा पहुंचा है। पिछले सालों में इस स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखी गई है। यानी आप कह सकते हैं इस शेयर ने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। भवन निर्माण, रक्षा, दूरसंचार और अन्य उद्योगों के लिए केबल और स्टेनलेस स्टील के तार बनाने वाली इस कंपनी का मॉर्केट कैप 15,700 करोड़ रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:-Business Idea: बिना एक रुपया खर्च किए करें ये बिजनेस, कमा सकते हैं लाखों
एक्सचेंज के पास उपलब्ध लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 62.68% हिस्सेदारी है, जबकि शेष 37.32% हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है। वहीं केईआई इंडस्ट्रीज की बिक्री वित्त वर्ष 2013 में महज 1,690 करोड़ रुपए से बढ़कर वित्त वर्ष 22 में 5,726 करोड़ रुपए हो गई है। इस अवधि में मुनाफा भी 26 करोड़ रुपए से बढ़कर लगभग 376 करोड़ रुपए पहुंच गया है।