होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

साल 2024 के पहले आईपीओ ने किया कमाल, पहले दिन निवेशकों को हुआ 4 लाख रुपए का फायदा

02:19 PM Jan 05, 2024 IST | Mukesh Kumar

के सी एनर्जी ने शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री की है। कंपनी के शेयर 367% के फायदे के साथ 252 रुपए पर शेयर बाजार में लिस्ट हुए हैं। IPO में के सी एनर्जी (Kay Cee Energy) के शेयर अलॉट हुए हैं, उन्हें पहले ही दिन हर शेयर पर 198 रुपए का छप्परफाड़ रिटर्न मिला है। हालांकि लिस्टिंग के ठीक बाद के सी एनर्जी के शेयर 5 फीसदी का लोवर सर्किट के साथ 239.45 रुपए पर पहुंच गए हैं।

यह खबर भी पढ़ें:शेयर बाजार में निवेश करने से लगता है डर, बॉन्ड से ऐसे करें धमाकेदार कमाई?

पहले ही दिन निवेशकों की चमकी किस्मत
के सी एनर्जी के आईपीओ (Kay Cee Energy IPO) ने अपने निवेशकों को पहले ही दिन छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के आईपीओ में खुदरा निवेशक 1 लॉट के लिए बोली लगा सकते थे। एक लॉट में 2000 शेयर हैं और खुदरा निवेशक को 108000 रुपए लगाने पड़े है। मतलब इन निवेशकों ने आईपीओ में एक लॉट यानी 2000 शेयर मिले हैं। आज इन शेयरों की मौजूदा वैल्यू बढ़कर 504000 रुपए हो गई है। मतलब निवेशकों को पहले ही दिन 396000 रुपए का जबरदस्त मुनाफा हो गया है। कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए हैं।

1052 गुना सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ

के सी एनर्जी के आईपीओ कुल 1052.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कैटेगरी में 1311 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 127.71 गुना सब्सक्राइब हुआ है। बता दें कि कंपनी का यह आईपीओ का प्राइस बैंड 51 से 54 रुपए था। कंपनी का पब्लिक इश्यू का कुल साइज 15.93 करोड़ रुपए का था। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की साझेदारी 96.12 फीसदी थी।

Next Article