कावासाकी का बड़ा ऑफर! निंजा 400 पर मिल रही है सीधे-सीधे 35,000 की छूट
साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में कई कार और बाइक कंपनियां अपने कस्टमर्स को भारी छूट दे रही हैं। कावासाकी भी निंजा 400 सहित कई बाइक् पर भारी छूट दे रही है। अब निंजा 400 को भारत में निर्मित अप्रिलिया आरएस 457 से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। इसे इंडिया बाइक वीक 2023 में लॉन्च किया जाना तय है। निंजा 400 की एक्श शोरूम कीमत 5.24 हजार रुपए है। लेकिन अब यह 4.89 लाख रुपए में मिल रही है। यह ऑफर केवल एक दिसंबर तक ही वैध है।
यह खबर भी पढ़ें:-6GB रैम और आईफोन के फीचर वाला Infinix का फोन हुआ लॉन्च, कीमत सिर्फ 5699 रुपए
कावासाकी निंजा 400 को पावर देने वाली 399 सीसी की लिक्विड-कूल्ड पैरेलल ट्विन मोटर है जो 10,000RPM पर 44HP की पावर और 8,000 आरपीएम पर 37 एनएम का टॉर्क पैदा करती है, जो 6-स्पीड ट्रांसमिशन से भी जुड़ी है। हालांकि यह आज बाद में मेड-इन-इंडिया अप्रिलिया आरएस 457 से जुड़ जाएगा, इसे जल्द ही देश में लॉन्च होने वाली आगामी यामाहा आर3 से भी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा।
निंजा 400 के अलावा, कावासाकी निंजा 650 सहित अन्य मोटरसाइकिलों पर छूट दे रही है, जिन पर 30,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। वल्कन एस पर 60,000 रुपए और वर्सेस 650 एडवेंचर टूरर पर 20,000 रुपए का वाउचर। सभी ऑफर इस साल के अंत तक वैध हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Redmi 13R 5G, जानिए कीमत और दमदार फीचर्स