होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Karnataka CM: सिद्धारमैया बने कर्नाटक के दूसरी बार मुख्यमंत्री, आज शाम ही होगी पहली कैबिनेट मीटिंग

01:30 PM May 20, 2023 IST | Jyoti sharma

Karnataka CM: चुनाव के नतीजों के 8 दिनों बाद आखिर कर्नाटक को उसका मुख्यमंत्री मिल गया और 8 मंत्रियों के साथ फिलहाल सरकार भी बन गई। कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओं के सामने सिद्धारमैया ने सीएम पद की शपथ ले ली। इसके बाद डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली। इन्होंने कन्नड़ भाषा में शपथ ग्रहण की। इस शपथ ग्रहण समारोह में तीसरे नंबर पर जी परेश्वर ने मंत्री पद की शपथ ली। बता दें कि इस समारोह को कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन कहा जा रहा है। जो सिर्फ कांग्रेस का प्रदर्शन ना होकर एक तरह से विपक्षा एकता का प्रदर्शन हो रहा है। क्योंकि इस समारोह में लगभग हर विपक्ष पार्टी के नेता शामिल हैं। सिर्फ उद्धव ठाकरे और अरविंद केजरीवाल इसमें शामिल नहीं है।

जी परमेश्वर और केएच मुनियप्पा को मिलाकर आज 8 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है। केजे जॉर्ज जो पूर्व गृह मंत्री रह चुके हैं, वे कर्नाटक के करोड़पति कारोबारी भी हैं। उन्होंने भी मंत्री पद की शपथ ली है। जी परमेश्वर 6 बार के विधायक हैं। वे दलित नेता हैं। वे डिप्टी सीएम के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे।

लेकिन एक ही डिप्टी सीएम बनाने के फैसले के चलते उन्हें मंत्री बनाया गया है। इसके अलावा केएच मुनियप्पा 7 बार जीते हैं, वे कोलार सीट से 7 बार विधायक रहे हैं। वे 30 साल से सांसद हैं। उन्होंने भी मंत्री पद की शपथ ली है। इनके अलावा केजे जॉर्ज, एमबी पाटिल ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। सतीश जारख्यौली, प्रियांक खड़गे, रामलिंगा रेड्डी और जमीर अहमद खान ने मंत्री पद की शपथ ले ली है।

बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद शपथ लेने वाले मंत्री आज शाम विधानसभा पहुंचेंगे और शाम को ही इनकी पहली कैबिनेट मीटिंग भी होगी। 5 गारंटी को पूरा करेंगे। बता दें कि इस शपथ ग्रहण समारोह में एमके स्टालिन, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, शरद पवार, तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार, महबूबा मुफ्ती, फारुख अब्दुल्ला जैसे नेता शमिल हुए।

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्य़मंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सक्खू, राहुल गांधी, प्रियंका गाँधी समेत कई दिग्गज नेता शामिल रहे।

Next Article