Karnataka Assembly Election : 10 मई को वोटिंग, 13 मई को आएंगे कर्नाटक चुनाव के नतीजे
कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) की तारीखों का ऐलान हो गया है। 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को चुनाव के नतीजे घोषित किेए जाएंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव की ताऱीखों का ऐलान किया।
उन्होंने कहा कि चुनाव में धन बल के इस्तेमाल पर अंकुश लगाने के लिए हम कर्नाटक में अपनी टीम को मजबूत कर रहे हैं। कर्नाटक में पहली बार के मतदाताओं में 2018-19 से 9.17 लाख की वृद्धि हुई है। सभी युवा मतदाता जो 1 अप्रैल तक 18 वर्ष की आयु के हो रहे हैं, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मतदान कर सकेंगे।
5 करोड़ 21 लाख 73 हजार 579 वोटर करेंगे मतदान
राजीव कुमार ने बताया कि कर्नाटक में राज्य के 224 विधानसभा क्षेत्रों में 5,21,73,579 पंजीकृत मतदाता हैं। पूरे राज्य में 58,282 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। 2400 स्टेटिक सर्विलांस टीमें इन पर कड़ी निगरानी रखेंगी। 19 जिलों में 171 अंतरराज्यीय जांच चौकियों यानी जिन राज्यों से कार्नाटक की सीमा मिलती है। वहां कड़ी निगरानी की जाएगी।