For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Kapil Dev ने इन दिग्गज खिलाड़ियों से की सूर्यकुमार की तुलना, कहा- ऐसा खिलाड़ी सदी में एक बार पैदा होता है

12:20 PM Jan 09, 2023 IST | Mukesh Kumar
kapil dev ने इन दिग्गज खिलाड़ियों से की सूर्यकुमार की तुलना  कहा  ऐसा खिलाड़ी सदी में एक बार पैदा होता है

Kapil Dev on Suryakumar Yadav : श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मैच में सूर्यकुमार ने 52 गेंदों पर 112 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी शानदार पारी से प्रभावित 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने सूर्यकुमार की तुलना सचिन तेंदुलकर, विव रिचर्डस, रिकी पोंटिंग, विराट कोहली जैसे दिग्गजों से की। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच में सूर्यकुमार ने श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 51 गेंदों पर 112 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने भारतीय टीम को 5 विकेट के नुकसान पर 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में मदद की, जिसके बाद गेंदबाजों ने मेहमान टीम को सिर्फ 137 रनों पर ऑलआउट कर दिया।

Advertisement

कपिल देव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि कभी-कभी मेरे पास शब्दों की कमी होती है कि मैं उनकी पारी का उल्लेख कैसे करूं। जब हम सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली को देखते हैं, तो हमें लगता है कि किसी दिन कोई ऐसा क्रिकेटर होगा, जो हमें यह सोचने पर मजबूर कर देगा कि वह भी उस सूची का भाग है।

सूर्यकुमार यादव बहुत टैलेंट है : कपिल देव
कपिल देव ने कहा, वाकई सूर्यकुमार यादव में बहुत टैलेंट है और जिस प्रकार से वह क्रिकेट खेलता है, वह लैप फाइन लेग के ऊपर एक शॉट मारता है। ऐसे शॉट की वजह से गेंदबाज डर जाता है क्योंकि वह खड़ा होकर मिड-ऑन और मिड-विकेट पर छक्का मार सकता है। इन शॉट गेंदबाजों की लाइन और लेंथ को बिगाड़ देता है। मैंने एबी डी विलियर्स, सचिन तेंदुलकर, विवियन रिचर्डस, रिकी पोंटिंग जैसे महान क्रिकेटर देखे हैं, लेकिन बहुत कम लोग गेंद को इतनी सफाई से हिट कर पाते हैं। सूर्यकुमार यादव को सलाम। इस प्रकार के खिलाड़ी सदी में एक बार ही आते हैं।

.