Kanjhawala Case: अंजलि की दोस्त निधि करती थी गांजा सप्लाई का काम, 2020 में हो चुकी है गिरफ्तार
Kanjhawala Case: नई दिल्ली। कंझावला कांड में रोजाना नए नए खुलासे हो रहे है। इस मामले में अंजलि की दोस्त निधि की भूमिका पर भी काफी सवाल उठाए जा रहे है। वहीं अब आज इस मामले में एक बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल जानकारी सामने आई है कि निधि गांजे की सप्लाई करती थी। उसे 2020 में अवैध तस्करी के मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार भी किया गया था। साथ ही निधि के पास से 10 किलो गांजा भी बरामद किया गया था।
गांजा सप्लाई के मामले में गिरफ्तार हुई थी निधि
बता दें कि निधि को आगरा कैंट स्टेशन पर 6 दिसंबर 2020 को गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त वह तेलंगाना के सिकंदराबाद से गांजा लेकर दिल्ली में सप्लाई करने जा रही थी। निधि दिल्ली के सुल्तानपुरी की ही रहने वाली है। अंजलि की मौत के बाद से इस मामले में निधि ने जो बयान दिए उस पर घमासान मचा हुआ है। वहीं आज हुए इस खुलासे के बाद अब निधि पर कई तरह के सवाल उठने लगे है।
दीपक नाम के लड़के ने मंगवाया था गांजा
वहीं इस मामले को लेकर निधि की मां का कहना है कि उन्हें इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है। वहीं अंजलि की दोस्त निधि ने दिल्ली पुलिस को बताया कि दिल्ली के रहने वाले दीपक नाम के एक लड़के ने उससे गांजा मंगवाया था। गौरतलब है कि कंझावला कांड में जो आरोपी पकड़े गए है उनमें से एक आरोपी का नाम भी दीपक है। हालांकि निधि ने आरोपी दीपक को ही गांजा सप्लाई किया था या फिर किसी और को, इस बात पर अभी भी संशय बना हुआ है।
Kanjhawala Case: ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि 31 दिसंबर 2022 को देर रात सुल्तानपुरी के कंझावला में युवती के साथ दर्दनाक हादसा हुआ। एक कार ने स्कूटी को टक्कर मारी और उसके बाद लड़की कार के पहियों में फंस गई और करीब 11 किमी तक घिसटती चली गई। जिससे उसके शरीर के सारे कपडों के चीथड़े तक उड़ गए। लेकिन हादसे के वक्त नशे में धुत आरोपियों का कहना है कि उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी।
वहीं 11 किमी तक घिसटने के बाद जब आरोपियों ने कार रोकी तो लड़की के शरीर पर मांस बचा ही नहीं था, सिर्फ कंकाल रह गया था। फिलहाल पांचों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही निधि पर भी अब दिल्ली पुलिस की पैनी नजर बरकरार है।