होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

कालांवाली दोहरा हत्याकांड, बदमाश जग्गा की तलाश राजस्थान में हुई पूरी, हनुमानगढ़ में साथी के साथ दबोचा

03:53 PM Jan 24, 2023 IST | Sanjay Raiswal

हनुमानगढ़। हरियाणा के कालांवाली में दिनदिहाड़े फायरिंग करके दो युवकों की हत्या में फरार चल रहे कुख्यात बदमाश जगसीर उर्फ जग्गा को पुलिस ने हनुमानगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके एक अन्य साथी को भी दबोचा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और हरियाणा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हनुमानगढ़ जिले के भद्रकाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। बदमाश जगसीर उर्फ जग्गा पर हरियाणा और पंजाब के विभन्नि थानों में हत्या और हत्या के प्रयास सहित विभन्नि संगीन मामलों में 15 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

बता दें कि करीब 7 दिन पहले एनआईए की टीम ने जग्गा की संदग्धि गतिविधियों को लेकर छापामारी की थी। इस दौरान बदमाश जग्गा भागने में कामयाब हो गया। जबकि भारी मात्रा में असलाह उसके घर से बरामद हुआ। इसी दिन एनआईए ने गांव चौटाला के बदमाश छोटू भाट को हिरासत में लेने के लिए दबिश दी थी, लेकिन वह भी टीम को चकमा देकर भाग गया। वहीं चौटाला चौकी प्रभारी रामचंद्र की इस मामले में संलप्तिता सामने आने पर उसे वहां से हटा दिया गया।

एसपी अर्पित जैन ने बताया कि 16 जनवरी को मंडी कालांवाली क्षेत्र में बदमाश जग्गा ने दिनदहाड़े दो युवकों की हत्या कर दी थी। वारदात में दीपक उर्फ दीपू पुत्र सीताराम तथा विरेंद्र उर्फ देवेंद्र उर्फ दीपू पुत्र इकबाल सिंह निवासी कालावाली की मौत हो गई थी। जग्गा को पकड़ने के लिए पुलिस की पांच टीमें लगातार पंजाब, राजस्थान में छापेमारी कर रही थी। उन्होंने बताया कि इस घटना के एक अन्य आरोपी बलकार उर्फ जगतार को भी अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी अर्पित जैन ने बताया कि पुलिस ने इस घटना में अब तक मुख्य आरोपी जग्गा तख्तमल सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में 2 महिलाएं भी शामिल है। एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त चार पिस्तौल तथा दो वाहन बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने में सीआईए डबवाली पुलिस टीम के प्रभारी प्रेम कुमार तथा उनकी टीम के अन्य कर्मचारियों की विशेष भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल जग्गा में उसके साथी को न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।

Next Article