6100 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिलते ही आसमान में पहुंचे रेलवे कंपनी के शेयर, 1 लाख के बनाए 20 लाख
ज्युपिटर वैगन्स लिमिटेड (Jupiter Wagons Limited) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 25 सितंबर 2020 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 16.25 रुपए के भाव था। जो वर्तमान में बढ़कर 300 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 2000 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर कोई निवेशक तीन साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपए का दांव खेलता और अपने निवेश को बनाए रखता तो मौजदूा वक्त में वो 20 लाख रुपए का मालिक होता।
ट्रेडिंग के दौरान लगा अपर सर्किट
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज वैगन्स के शेयर बुधवार को 5 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ 317.90 रुपए पर अपर सर्किट लग गया है। ज्युपिटर वैगन्स का शेयर पिछले एक साल में 346.80% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। YTD पर इस साल यह शेयर 229.94% चढ़ चुका है। पिछले 6 महीने में यह शेयर 269.44% तक चढ़ गया है। ज्युपिटर वैगन्स लिमिटेड के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 317.90 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 308.50 रुपए का है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 11500 करोड़ रुपए का है।
जानिए जून महीने के नतीजे
ज्युपिटर वैगन्स ने जून 2023 को समाप्त तिमाही में 387.59% बढ़कर मुनाफा 62.9 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, जून 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी का प्रॉफिट 12.9 करोड़ रुपये था। जून 2023 को समाप्त तिमाही में राजस्व 154.68% बढ़कर 755.4 करोड़ रुपये हो गया। इससे पहले जून 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी का राजस्व 296.6 करोड़ रुपये का था।
कंपनी को मिला 6100 करोड़ रुपए का ऑर्डर
सितंबर 2023 तिमाही के लिए ज्युपिटर वैगन्स लिमिटेड की ऑर्डर बुक 6100 करोड़ रुपये है, जो कंपनी के ग्रोथ को दिखाता है। कंपनी ने जिम्बाब्वे और मोजाम्बिक में निविदाओं के साथ रेलवे माल ढुलाई के लिए RITES के साथ एक लॉन्ग टर्म समझौता ज्ञापन पर भी साइन किए हैं।