होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Juniper Hotels IPO Listing : लिस्टिंग होते ही रॉकेट बना यह शेयर, लगा 11.53% का अपर सर्किट

03:53 PM Feb 28, 2024 IST | Mukesh Kumar

Juniper Hotels IPO : होटल चलाने वाली कंपनी जुनिपर होटल्स लिमिटेड का शेयर बुधवार को मामूली बढ़त के साथ बाजार में एंट्री मारी है। आईपीओ में जुनिपर होटल्स का आईपीओ का इश्यू प्राइस 360 रुपए था। हालांकि लिस्टिंग के बाद ही इस शेयर को खरीदने के लिए निवेशक टूट पड़े और देखते ही देखते इसपर 11.53% की तेजी के साथ ही यह 401.50 रुपए पर पहुच गया। वहीं NSE पर कंपनी क शेयर 1.38% की तेजी के साथ 365 रुपए पर लिस्ट हुआ है।

यह खबर भी पढ़ें:– 1000 रुपए के पार जा सकता है टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो लो, होगी पैसाें की बारिश

जानिए क्या है डिटेल
बता दें कि जुनिपर होटल्स को शुक्रवार को निर्गम के आखिरी दिन 2.08 गुना अभिदान मिला था। कंपनी ने 1800 करोड़ रुपए के आईपीओ में केवल नए शेयर जारी किए हैं। इसमें कोई बिक्री पेशकश (OFS) शामिल नहीं है। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 342-360 रुपए प्रति शेयर था। कंपनी के आईपीओ से जुटाई गई राशि में से 1500 करोड़ रुपए का उपयोग कंपनी कर्ज के भुगतान में करेगी। इसके अलावा इसके एक हिस्से का उपयोग सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जायेगा।

1500 करोड़ रुपए का क्या करेगी कंपनी?
कंपनी कर्ज चुकाने के लिए इश्यू प्राइस कीमत से प्राप्त धन के 1500 करोड़ रुपए खर्च करेगी। शेष राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और निर्गम व्यय के लिए किया जायेगा। आईपीओ के बाद कंपनी का कर्ज चकता हो जायेगा। सितंबर 2023 तक कंपनी पर 2252.75 करोड़ रुपए का बकाया था। जो मार्च 2023 तक 2045.6 करोड़ रुपए से बढ़ गया है।

बता दें कि जुनिपर होटल्स के पास 7 होटलों और कुल 1836 कमरों वाले अपार्टमेंट का पोर्टफोलियो है। होटल डेवलपर सराफ समूह और हॉस्पिटैलिटी ब्रांड हयात होटल्स कॉर्पोरेशन के स्वामित्व वाली कंपनी अपने होटल और सर्विस्ड अपार्टमेंट को अलग-अलग कैटेगरी के तहत संचालित करती है।

Next Article