For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

JSSC Recruitment 2023: तीन हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, 4 मई तक करें आवेदन

10:11 AM Apr 09, 2023 IST | Supriya Sarkaar
jssc recruitment 2023  तीन हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती  4 मई तक करें आवेदन

JSSC Recruitment 2023: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग यानी JSSC ने सरकारी नौकरी के पदों पर भर्ती जारी की है। इस बार 3 हजार से अधिक पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। ऐसे में बेरोजगार उम्मीदवारों के पास नौकरी पाने का अच्छा मौका है। इस पोस्ट के लिए JSSC PGTTCE-2023 भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं, वे 4 मई 2023 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती को लेकर योग्यता, पद की जानकारी और आयु सीमा संबंधी जानकारी नीचे दी गई है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार JSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

Advertisement

महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन शुरू होने की तारीख- 5 अप्रैल 2023

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 4 मई 2023

आवेदन फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि- 6 मई 2023

फोटो और साइन अपलोड करने की अंतिम तिथि- 8 अप्रैल 2023

आवेदन फॉर्म में सुधार करने की तिथि- 10 से 12 मई 2023

एडमिट कार्ड- परीक्षा से 7 दिन पहले

आवेदन की फीस 

इस भर्ती के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग फीस तय की गई है। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के केंडिडेट को 100 रूपये आवेदन फीस, एससी और एसटी के लिए 50 रूपये देनी होगी। वहीं उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के द्वारा परीक्षा की फीस जमा करवा सकते हैं।

उम्र सीमा

इस भर्ती के लिए 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी ही आवेदन तक कर सकते हैं। वहीं झारखंड एसएससी पीजीटीटीसीई-2023 भर्ती नियमों के अनुसार अतिरिक्त आयु सीमा में छूट भी मिलेगी।

पदों का विवरण

कुल पद- 3120

पीजीटी शिक्षक रेगुलर के लिए- 2855 पद

पीजीटी शिक्षक बैकलॉग के लिए- 496 पद

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास बी.एड की डिग्री होनी चाहिए।

(Also Read- Career Option: आईआईटीज के इन कोर्सेज में कम है कॉम्पटिशन, आसानी से ले सकते हैं एडमिशन)

.