होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Meghalaya Assembly Election: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जारी किया मेनिफेस्टो, सरकार आते ही 7वां वेतन आयोग लागू करने का वादा 

01:37 PM Feb 15, 2023 IST | Supriya Sarkaar

शिलांग। मेघालय में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने आज मेनिफेस्टो जारी किया। राज्य में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। घोषणापत्र जारी करते हुए नड्डा ने कई वायदे भी किए। जिसमें उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार आते ही 7वां वेतन आयोग लागू कर दिया जाएगा। इसके अलावा महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने लड़कियों को केजी से स्नातक तक फ्री शिक्षा दिलवाने का वादा भी किया। वहीं नड्डा ने कहा कि विधवा महिलाओं को हर साल 24 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

(Also Read- दिग्विजय ने इंटेलिजेंस चूक को बताया पुलवामा आतंकी हमले की वजह, BJP बोलीं- फेल हो गई ‘दिग्गी’ की बुद्धि)

घोषणा में किए गए ये वादे

1. राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार तनख्वाह दी जाएगी। 

2. उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को एक साल में 2 सिलेंडर फ्री। 

3. सीनियर सिटिजन्स की पेंशन दोगुनी होगी। 

4. भ्रष्टाचार से संबधित केस की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत जजों के नेतृत्व में स्पेशल टास्क फोर्स का गठन होगा। 

5. किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि के तहत दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी होगी। हर साल 2000 रुपये की बढ़ोतरी का ऐलान।  

6. लड़कियों के जन्म पर 50,000 रुपये का बॉन्ड दिया जाएगा।

7. केजी से स्नातक तक बालिकाओं को फ्री शिक्षा। 

8. विधवा महिलाओं और सिंगल मदर के सशक्तिकरण के लिए 24,000 हजार रुपये हर साल दिए जाएंगे। 

9. भूमिहीन किसानों को 3 रुपये और मछुआरों के लिए 6 हजार रुपये हर साल दिए जाएंगे।

 

60 सीटों पर होगा चुनाव

बता दें कि राज्य में 60 सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होंगे। वहीं बीजेपी सभी 60 सीटों पर उम्मीदवार उतार रही है। इसी के साथ नागालैंड में भी इसी दिन विधानसभा चुनाव होंगे। इन चुनावों के नतीजे 2 मार्च आएंगे। जबकि त्रिपुरा में 16 फरवरी को चुनाव होंगे। आपको बता दें कि साल 2018 में हुए चुनावों में मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी और भाजपा ने मिलकर गठबंधन की सरकार बनाई थी। जबकि इन चुनाव में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 21 सीटें हासिल की थी। लेकिन एनपीपी ने बीजेपी और अन्य दलों के साथ मिलकर गठबंधन कर लिया था। वहीं इस बार बीजेपी अपनी सरकार बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है।

(Also Read- पीएम मोदी कल करेंगे आदि महोत्सव का उद्घाटन, ध्यानचंद स्टेडियम में होगा कार्यक्रम)

Next Article