जेपी नड्डा पहुंचे जयपुर, एयरपोर्ट पर वसुंधरा और पूनिया ने किया स्वागत
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर पहुंच गए हैं। जयपुर एयरपोर्ट पर उनका भाजपा नेताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, गजेंद्र शेखावत, राज्यवर्धन राठौड़ समेत कई नेता मौजूद रहे।
राम मंदिर में किए दर्शन
यहां से जेपी नड्डा राम मंदिर की ओर रवना हुए। उन्होंने यहां पर भगवान श्रीराम के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया, इसके बाद वे दशहरा मैदान की ओर रवाना हो गए। यहां वे 51 जनआक्रोश यात्रा के रथों को हरी झंडी दिखाएंगे। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान जेपी नड्डा के साथ भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित प्रमुख लोग मौजूद हैं।
10 दिनों तक हर विधानसभा क्षेत्र में घूमेंगे रथ
ये रथ आज से अपने-अपने जिलों फिर वहां से विधानसभा क्षेत्रों के लिए भेजे जाएंगे। इसके बाद हर विधानसभा क्षेत्र में रैली निकाली जाएगी, जो करीब 10 दिनों तक निकलेगी। बता दें कि इन रथों के आगे 30-30 बाइक भी रहेंगी। वहीं यह रथ लोगों के घरों में कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रचार सामग्री बांटेगा। इस दौरान बीच-बीच में छोटी-छोटी जनसभाएं भी होंगी। इन जनसभाओं में करीब 700 लोगों को जोड़ने के लिए भी पार्टी की तरफ से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।