For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

बीएसएफ का 60वां स्थापना दिवस की मेजबानी करेगा जोधपुर,केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को किया आमंत्रित

08:53 PM Nov 26, 2024 IST | Anand Kumar
बीएसएफ का 60वां स्थापना दिवस की मेजबानी करेगा जोधपुर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को किया आमंत्रित

BSF RAJASTHAN:राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी सूर्यनगरी जोधपुर में बीएसएफ के 60वें स्थापना दिवस का आयोजन किया जाएगा. बीएसएफ जोधपुर में पहले यह आयोजन 1 दिसम्बर को होने वाला था मगर अब 8 दिसंबर को भव्य आयोजन आयोजित किया जाएगा जिसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को आमंत्रित किया गया है. अमित शाह की इसी बीएसएफ मुख्यालय से पुरानी यादें जुड़ी हुई है. बीएसएफ के जवानों से रूबरू होने के लिए आ अमित शाह यहां आ चुके है. मुखिया होने के नाते बीएसएफ के जवानों सहित पूरे बीएसएफ कुनबे को अमित शाह के आने का इंतजार है.

Advertisement

जोर शोर से चल रही तैयारियां

बीएसएफ आईजी एम एल गर्ग की देखरेख में जोर शोर से तैयारियां चल रही है. सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों की टीम के अलावा हजारों जवान दिन-रात एक कर रहे है. ऐतिहासिक दिन को और यादगार बनाने के लिए प्रयास कर रहे है. सीमा सुरक्षा बल के हजारों जवान प्रतिदिन प्रेक्टिस करने के अलावा मुख्यालय की तस्वीर बदल रहे है.आकर्षक परेड के अलावा स्पेशल ले आउट की भी तैयारी की जा रही है.

देश की सीमाओं को मजबूती प्रदान करते है यह जवान

उल्लेखनीय हैं कि,1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद देश की सीमाओं को मजबूत सुरक्षा प्रदान करने के लिए 1 दिसंबर, 1965 को बीएसएफ की स्थापना की गई थी. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों को उनके साहस और बलिदान के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता रहा है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है.बीएसएफ का मुख्य कार्य भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा करना है. बीएसएफ घुसपैठ, तस्करी और अन्य अपराधों को रोकता है. यह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भी सक्रिय भूमिका निभाता है.

हर परिस्थितियों में ड्यूटी देते है जवान

बीएसएफ दुनिया के सबसे बड़े सीमा रक्षक बलों में से एक है. इसके जवान कठिन मौसम और भौगोलिक परिस्थितियों में भी काम करने में सक्षम होते हैं.बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में टॉप अफसर महानिदेशक होते हैं.

.