For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

झुंझुनूं के खेतड़ी में सामने आया दिलदहला देने वाला मामला, भाई-भाभी ने 4 बार किया छोटे भाई की हत्या का प्रयास

लोगों के इंसानियत किस कदर खत्म होती जा रही है, इसका ताजा उदाहरण राजस्थान के झुंझुनूं जिले में देखने को मिला।
12:07 PM Feb 14, 2023 IST | Anil Prajapat
झुंझुनूं के खेतड़ी में सामने आया दिलदहला देने वाला मामला  भाई भाभी ने 4 बार किया छोटे भाई की हत्या का प्रयास

झुंझुनूं। लोगों के इंसानियत किस कदर खत्म होती जा रही है, इसका ताजा उदाहरण राजस्थान के झुंझुनूं जिले में देखने को मिला। जहां एक बड़े भाई ने ही पत्नी के साथ मिलकर अपने छोटे भाई की चार बार हत्या करने का प्रयास किया। लेकिन, चारों बार उसकी जान बच गई। कहते है कि जाको राखे साईंया मार सके ना कोय। यह दिल दहलाने वाला मामला सामने आने के बाद पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

दरअसल, यह पूरी घटना की शुरूआत हुई जमीन के एक छोटे से टुकड़े से। खेतड़ी उपखंड में मेहाड़ा थाना क्षेत्र के दुधवा गांव में दो सगे भाई चेतराम व मुकेश कुमार रहते हैं। मुकेश की शादी हो चुकी थी, जबकि चेतराम अविवाहित था। चेतराम ने विवाह करने के लिए अपने हिस्से की कुछ जमीन बेचकर मकान बनाना शुरू कर दिया। जिससे बड़े भाई और भाभी को लगा कि यदि इसकी शादी हो गई तो उनके हिस्से में आने वाली आधी जमीन उनके हाथ से निकल जाएगी। जमीन से हाथ से निकलता देखकर आरोपी भाई-भाभी ने चेतराम की हत्या करने की साजिश कर डाली। इसके बाद आरोपियों ने चार बार हत्या का प्रयास किया।

चार बार हत्या का किया प्रयास

बड़े भाई ने छोटे भाई को पहले तमंचे से, फिर गला दबाकर, इसके बाद एक्सीडेंट से और चौथी बार जयपुर के फोर्टिस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मारने का प्रयास किया। होश में आने के बाद अस्पताल में भर्ती छोटे भाई ने आपबीती बयां की। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर हत्या के प्रयास की वारदात का खुलासा किया।

पुलिस ने किया पूरे मामले का खुलासा

डीएसपी हजारीलाल खटाना ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मेहाड़ा थानाक्षेत्र के दुधवा निवासी पीड़ित चेतराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 8 जनवरी की शाम वह घर में सो रहा था। रात करीब दो बजे उसका भाई मुकेश, भाभी सरोज उसके साथ आए तीन-चार लोगों ने उसके साथ मारपीट की और बेहोश हालत में शिमला के पास एक निजी कॉलेज के सामने सड़क किनारे पटक गए। जब उसे होश आया तो जयपुर के निजी अस्पताल में इलाज करवा रहा था।

रिवॉल्वर से मारने का भी प्रयास

आरोपी मुकेश ने हथियार से अपने भाई की हत्या करने का भी प्रयास किया, लेकिन कारतूस खो जाने पर वह वारदात को अंजाम नहीं दे पाया। इससे पहले 5 जनवरी को जब चेतराम नारनौल गया तो उसे एक्सीडेंट में मारने का प्रयास किया, लेकिन वह वहां से निकल जाने के कारण आरोपियों की वारदात का शिकार नहीं हो पाया।

घर में मारपीट, फिर बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पटका

8 जनवरी को आरोपी संदीप गुर्जर, संजय उर्फ संजू कैंपर गाड़ी लेकर आए और चारपाई पर सोए हुए चेतराम को गला दबाकर मारने का प्रयास किया और बेहोशी की हालत में उसे शिमला के पास छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी। जिस पर पुलिस ने मुकेश पुत्र लीलाधर निवासी दुधवा, संदीप पुत्र छितरमल निवासी मंगलपुर हरसोरा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि वारदात में शामिल सरोज देवी पत्नी मुकेश कुमार, संजय उर्फ संजू निवासी खटाना की ढाणी ढाकला थाना बानसूर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा वारदात के दौरान काम में लिया हथियारों की जानकारी जुटाई जा रही है।

.