Jhalawar : 1 करोड़ रुपए के MDMA ड्रग के साथ तस्कर गिरफ्तार
Jhalawar : झालावाड़ के डग में 1 करोड़ के ड्रग के साथ एक तस्कर को दबोचा गया है। इसे पुलिस की अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। बरामद किए गए ड्रग का नाम MDMA है। मामले की जानकारी देते हुए गंगधार के डीएसपी प्रेम कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि कई दिनों से जिले में मादक पदार्थ की तस्करी की खबरें आ रही थीं, जिसके बाद इस पर कार्रवाई की योजना बनाई गई। इसके लिए जिले भर में एसपी रिचा तोमर के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया गया जो अबी भी जारी है।
इसी के तहत डग थाना पुलिस इलाके की दुधालिया पुलिस चौकी के पास नाकेबंदी कर जांच की जा रही थी, तभी एक संदिग्ध बाइक सवार युवक को रुकवा कर उसकी तलाशी ली गई, युवक के पास से 1 किलो MDMA ड्रग बरामद किया गया। युवक का नाम युवराज शर्मा है जिसे मौके से गिरफ्तार किया गया। फिलहाल इससे पुछताछ की जा रही है कि इस तस्कारी मे और कौन-कौन शामिल हैं, कहां और कैसे यह ड्रग पहुंचाया जाता है। बता दें कि गिरफ्तार युवक डग थाना क्षेत्र के चाचुर्णी गांव का रहने वाला है।