होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

झालावाड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरराज्यीय नकबजनी गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार

07:14 PM Jan 05, 2023 IST | Sanjay Raiswal

झालावाड़। जिले की सुनेल पुलिस ने गुरुवार को अंतरराज्यीय शातिर नकबजनी गिरोह के 3 अभियुक्त को गिरफतार किया हैं। आरोपी लग्जरी वाहन से लगभग 150 किमी दूरी तय करके सुनेल नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते थे। पूछताछ में आरोपियों ने भीलवाड़ा एवं मध्यप्रदेश के कई जिलों में कई वारदातों का करना कबूल किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों से और कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि कस्बा सुनेल में एक सप्ताह में लगातार हो रही चोरी और नकबजनी की वारदातों में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

सुनेल पुलिस ने नकबजनी के 3 अभियुक्तों गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त लग्जरी कार एक्सयूवी 300 को जब्त की है। पुलिस ने बताया कि 28 दिसंबर की रात सुनेल कस्बे में 6 मकानों के ताले तोड़े थे। जिसका मामला सुनेल थाने में दर्ज कर लिया था। इस दौरान साइबर टीम एवं पिड़ावा सर्किल की टीम इस में लगी हुई थी। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर सभी आरोपियों की पहचान की। जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका मुख्य अभियुक्त अशोक मध्य प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस ने दो आरोपी सूरज एवं कालू को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दिन के समय में बेहरूपियों का भेष बनाकर नाटक व स्वांग बनाकर नई आबादी वाली कॉलोनियों की रेकी करते हैं। फिर वहां के मकानों को यह टारगेट करते हैं और रात के समय एक्सयूवी गाड़ी में आकर वहां पर वारदात को अंजाम देते है। आरोपी वहां से नकदी व ज्वेलरी ही चुराकर रातों-रात ही उस एरिया से निकल जाते हैं। आरोपियों ने भीलवाड़ा एवं मध्य प्रदेश के कई जिलों में वारदात करना कबूल किया है।

Next Article