होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Jennifer Mistry Bansiwal ने खोली 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो की पोल, कहा हो चुका है सेक्शुअल हैरेसमेंट

03:43 PM May 11, 2023 IST | Prasidhi

पिछले 15 सालों से घर-घर में खुशी फैलाने वाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इस दिनों आरोपों के घेरे में घिरा हुआ है। इसी कड़ी में अब सीरियल में मिसेज रोशन सिंह सोढी का रोल निभाने वाली Jennifer Mistry Bansiwal ने इस शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर सेक्शुअल फेवर लेने का आरोप लगाया है। वहीं शो छोड़ने के साथ-साथ उन्होंने पुलिस कंप्लेन भी लिखवाई है। वहीं उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो से जुड़े कई चौका देने वाले राज खोले हैं।

2 महीने पहले हुआ था हादसा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Jennifer Mistry Bansiwal आखिरी बार सेट पर 2 महीने पहले गई थीं। वो बताती हैं कि जब वो आखिरी बार सेट पर गई थीं तब सोहल और जतिन बजाज ने एक्ट्रेस को काफी नीचा दिखाया था। जब एक्ट्रेस से शो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, -‘हां, मैंने शो को छोड़ दिया है।’

सेट पर दिखाया गया नीचा

हरेसमेंट पर बात करते हुए एक्ट्रेस कहती हैं कि, ‘मेरा आखिरी एपिसोड 6 मार्च को आया था. मुझे सेट पर प्रोजेक्ट हैड सोहेल रमानी और एग्जक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज ने बेइज्जत किया और नीचा दिखाया। होली वाले दिन यानी कि 7 मार्च को मेरी एनिवर्सरी थी। मैंने काम से छुट्टी लेकर जाने के लिए चार बार पूछा था। मुझे वो जाने नहीं दे रहे थे। यहां तक कि सोहेल ने मेरी गाड़ी को जबरदस्ती रोका। मैंने उनसे कहा था। कि मैंने इस शो में 15 साल तक काम किया है और आप मेरे साथ इस तरह से जबरदस्ती नहीं कर सकते। सोहेल ने मुझे धमकी दी।’

छोटी सोच के लोगों करते हैं काम

Jennifer Mistry Bansiwal ने इस सेट से जुड़ा एक और बड़ा खुलासा किया है। वो बताती हैं कि इस शो में लोग पुरुषवादी सोच से पीड़ित है। मेरे साथ जो भी हुआ वो सब सीसीटीवी फुटेज में कैद है। मुझे लगा कि ये लोग मुझे फोन कर लेंगे लेकिन 24 मार्च को सोहेल ने मुझे नोटिस भेजा कि मैंने शूट छोड़ा था इसलिए वो मेरा पैसा काट रहे हैं। मुझे डराया भी।

Next Article