होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

सचिवालय स्तर पर बड़ा फेरबदल… मंजू राजपाल को JDA और टी. रविकांत को UDH की कमान, इन 40 IAS के हुए तबादले

कार्मिक विभाग द्वारा जारी नई सूची में सीएम शर्मा के प्रमुख सचिव टी. रविकांत को प्रमुख शासन सचिव नगरीय व आवासन विभाग और प्रमुख शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
09:07 AM Jan 11, 2024 IST | Anil Prajapat
Manju Rajpal and T. Ravikant

Rajasthan IAS transfer list : जयपुर। राजस्थान में भजनलाल सरकार ने बुधवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 40 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए। सरकार ने पिछले दिनों ही करीब ढाई दर्जन जिलों के कलेक्टर, एडीएम और एसडीएम बदल दिए थे। कार्मिक विभाग द्वारा जारी नई सूची में सीएम शर्मा के प्रमुख सचिव टी. रविकांत को प्रमुख शासन सचिव नगरीय व आवासन विभाग और प्रमुख शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसी प्रकार मुख्य सचिव सुधांश पंत को मुख्य आवासीय आयुक्त नई दिल्ली और प्रशासक राजफैड जयपुर की भी जिम्मेदारी दी गई है। सरकार ने जोधपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (जेडीए) में उत्साह चौधरी को आयुक्त नियुक्त किया गया है। जयपुर विकास प्राधिकरण में मंजू राजपाल को कमिश्नर लगाया गया है। वहीं, अजमेर संभागीय आयुक्त के पद पर महेश शर्मा को लगाया गया है।

चुनाव आयोग की ओर से एपीओ किए गए पुखराज सैन को आयुक्त कॉलेज शिक्षा विभाग लगाया है। पिछले दिनों जारी की गई तबादला सूची में आईएएस अरुण गर्ग को जिला कलेक्टर सलू्ंबर लगाया गया था, उनका स्थानांतरण इस सूची में निरस्त कर सलूंबर में उनके स्थान पर मुकुल शर्मा को जिला कलेक्टर लगाया गया है।

किस अफसर को किस विभाग का जिम्मा

डॉ. सुबोध अग्रवाल - अध्यक्ष इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान, जयपुर। 

अभय कुमार- एसीएस जल संसाधन विभाग, राज्य जल संसाधन योजना विभाग। 

अखिल अरोड़ा- एसीएस आबकारी एवं कराधान विभाग। 

अपर्णा अरोड़ा- एसीएस राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग। 

संदीप शर्मा- एसीएस सार्वजनिक निर्माण विभाग। 

कुलदीप रांका- एसीएस सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग एवं पंचायती राज विभाग। 

श्रेया गुहा- एसीएस परिवहन विभाग जयपुर। 

आनंद कुमार- एसीएस गृह, गृह रक्षा जेल एवं राजस्थान राज्य अन्वेषण ब्यूरो एवं पदेन मुख्य सतर्कता आयुक्त एसीएस आपदा प्रबंधन सहायक एवं नागरिक सुरक्षा मिशन जयपुर। 

भास्कर ए. सावंत- खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामला विभाग जयपुर। 

कुंजीलाल मीणा- अध्यक्ष इंदिरा गांधी नहर बोर्ड जयपुर। 

अजिताभ शर्मा- उद्योग शिक्षा एवं लघु उद्योग राजकीय उपक्रम दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर एवं विशेष अधिकारी भिवाड़ी इंटीग्रेटर विकास प्राधिकरण एवं प्रमुख शासन सचिव व नियोजन एवं प्रवासी भारतीय निवेश संवर्धन ब्यूरो जयपुर। 

आलोक गुप्ता- कृषि एवं उद्यमी विभाग जयपुर। 

टी रविकांत- प्रमुख शासन सचिव नागरिक विकास एवं आवासन विभाग जयपुर। 

मंजू राजपाल- आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर। 

आशुतोष एटी पेडणेकर- शासन सचिव ग्रामीण विकास विभाग एवं स्टेट मिशन निदेशक आजीविका परियोजना एवं स्वयं सहायता समूह जयपुर।

इनको मिला अतिरिक्त प्रभार

शुभ्रा सिंह: एसीएस चिकित्सा शिक्षा विभाग। 

सुधांश पंत: मुख्य आवासीय आयुक्त, नई दिल्ली एवं प्रशासक राजफैड। 

अभय कुमार: एसीएस ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना। 

श्रेया गुहा: अध्यक्ष, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम लिमिटेड। 

आनंद कुमार: एसीएस सैनिक कल्याण विभाग। 

अजिताभ शर्मा: अध्यक्ष, रीको। 

आलोक गुप्ता: सीएमडी राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड जयपुर। 

दिनेश कुमार: प्रमुख आवासीय आयुक्त, नई दिल्ली 

वैभव गालरिया: अध्यक्ष राजस्थान राज्य भंडारण निगम। 

टी. रविकांत: प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री, राजस्थान एवं प्रमुख शासन सचिव स्वायत शासन विभाग जयपुर। 

भानु प्रकाश अटरू: अध्यक्ष, राजस्थान अक्ष्य ऊर्जा निगम। 

डॉ. समित शर्मा: शासन सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग 

पूनम: शासन सचिव आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग। 

आरती डोगरा: शासन सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग। 

महेश चंद्र शर्मा: प्रशासक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर। 

सुरेश कुमार ओला: निदेशक एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव स्थानीय निकाय विभाग।

ये खबर भी पढ़ें:-घने कोहरे की चपेट में राजस्थान के 14 जिले, माउंट आबू में -3 डिग्री पहुंचा पारा, जानें-कब मिलेगी ठंड से राहत?

Next Article