For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

अधिगम कोचिंग ध्वस्त करने के बाद JDA की दूसरी बड़ी कार्रवाई, अब 4 मंजिला बिल्डिंग चला पीला ‘पंजा’

अधिगम कोचिंग सेंटर को ध्वस्त करने के बाद जेडीए ने शुक्रवार को दूसरी बड़ी कार्रवाई की।
10:39 AM Jan 20, 2023 IST | Anil Prajapat
अधिगम कोचिंग ध्वस्त करने के बाद jda की दूसरी बड़ी कार्रवाई  अब 4 मंजिला बिल्डिंग चला पीला ‘पंजा’

जयपुर। अधिगम कोचिंग सेंटर को ध्वस्त करने के बाद जेडीए ने शुक्रवार को दूसरी बड़ी कार्रवाई की। जेडीए की टीम सुबह गुर्जर की थड़ी पर अधिगम कोचिंग सेंटर के पास बनी अवैध 4 मंजिला बिल्डिंग को ध्वस्त करने के लिए पहुंची। जेडीए दस्ते ने सुबह 7 बजे शुरू हुई कार्यवाही में डेढ़ घंटे के अंदर ही इमारत के एक हिस्से को धराशायी कर दिया है। फिलहाल, बेसमेंट व चार मंजिला इमारत को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। इस दौरान मौके पर मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी सहित भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है।

Advertisement

जेडीए के एन्फोर्समेंट विंग चीफ रघुवीर सैनी ने बताया कि गोपालपुरा बाइपास गुर्जर की थड़ी पर सुखविहार योजना के भूखंड-34 ये इमारत बनी है। 296 वर्गगज में बनाई ये इमारत अवैध है। यह निर्माणाधीन इमारत तीन साल पहले जेडीए के निशाने पर आई थी। अवैध निर्माण करने पर जेडीए ने पहले इस बिल्डिंग को सीज किया था। अब कोर्ट ने स्टे हटने के बाद जेडीए ने बिल्डिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरु की है।

उन्होंने बताया कि जब इस बिल्डिंग का अवैध निर्माण चल रहा था, तब जेडीए ने 24 फरवरी 2020 को नोटिस जारी किया था। साथ ही मालिक को निर्माण कार्य बंद करने के लिए कहा था। लेकिन, नोटिस के बाद भी बिल्डिंग का निर्माण कार्य जारी रहा। इस पर जेडीए ने 13 जनवरी 2021 को अवैध बिल्डिंग को सील कर दिया था। इसके विरोध में बिल्डिंग मालिक जेडीए की ट्रिब्यूनल कोर्ट पहुंचा और याचिका दायर कर न्याय की गुहार लगाई। जिस पर कोर्ट ने स्टे दे दिया। कोर्ट ने पिछले साल 17 अक्टूबर को भूखंड को 7 दिन में सील मुक्त करने के जेडीए को आदेश दिए थे।

लेकिन, बिल्डिंग मालिक ने जेडीए को बिना सूचना दिए सिलिंग हटा दी और फिर से निर्माण कार्य शुरु कर दिया। इस पर जेडीए ने दोबारा बिल्डिंग मालिक को नोटिस भेजा। जिस पर बिल्डिंग मालिक ने ट्रिब्यूनल कोर्ट में फिर से याचिका दायर की। लेकिन, कोर्ट ने 13 जनवरी को सुनवाई के बाद बिल्डिंग मालिक की याचिका को खारिज कर दिया। जिस पर अब जेडीए की टीम अवैध निर्माण ध्वस्त करने की कार्रवाई में जुटा हुआ है।

9 जनवरी ढहाई थी अधिगम कोचिंग की बिल्डिंग

बता दें कि 9 जनवरी को जेडीए की एन्फोर्समेंट विंग ने गोपालपुरा बाइपास स्थित अधिगम कोचिंग की बिल्डिंग को गिराया था। यह इमारत जेडीए से बिना अनुमति और बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करके बनाई गई थी। ये इमारत दो आवासीय प्लॉट को जोड़कर बनाई गई थी, जबकि इसका कॉमर्शियल उपयोग हो रहा है। जांच के बाद जेडीए ने बिल्डिंग मालिक अनिल अग्रवाल और भूपेन्द्र सारण, सुरेश ढाक, धर्मेंद्र चौधरी सहित चार कोचिंग संचालकों को नोटिस जारी किया था। टीम ने अवैध निर्माण हटाने के लिए 8 जनवरी तक का समय दिया था। साथ ही जवाब पेश करने के लिए कहा गया था। लेकिन, इन लोगों ने ना ही अतिक्रमण हटाया और ना ही जवाब पेश किया, जिसके बाद जेडीए ने कोचिंग बिल्डिंग को ध्वस्त किया था।

.