Jawan Review : 'जवान' का फर्स्ट हाफ है फंटास्टिक, रिलीज होते ही हुई हिट, फैंस बोले-'सौ टका ब्लॉकबस्टर है भाई'
SRK Jawan Movie Release and Review: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को देखकर उनके फैंस क्रेजी हो रहे हैं। थियटर्स से बाहर निकलते ही बोले-'सौ टका ब्लॉकबस्टर है भाई'।
SRK Jawan Movie Release and Review: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को देखकर उनके फैंस क्रेजी हो रहे हैं। थियटर्स से बाहर निकलते ही बोले-'सौ टका ब्लॉकबस्टर है भाई'।
Jawan Movie Release: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हर तरफ शाहरुख खान की चर्चा हो रही है। फैंस क्रेजी हो रहे है और पूरे-पूरे सिनेमाघरों की बुकिंग कर रहे हैं। पूरे भारत देश में थिएटर्स के बाहर और अंदर शाहरुख की ही चर्चा हो रही है। एडवांस बुकिंग के सामने आ रहे आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म पहले दिन एडवांस बुकिंग से 51.17 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है।
फिल्म की रिलीज से पहले 'जवान' के गानों को ज्यूकबॉक्स पर रिलीज कर दिया गया है। जिन्हें सुनकर फैंस काफी क्रेजी हो रहे हैं। फिल्म के गाने 'जिंदा बंदा', 'चलेया' और 'नॉट रमैया वस्तावैया' जैसे गानों पर फैंस का शानदार रिएक्शन मिल रहा है। यही कारण है कि फिल्म ने रिलीज से पहले कमाई के मामले में हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है। 'जवान' ने एडवांस बुकिंग के मामले में 'बाहूबली' और 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर्स को देखकर लग रहा था कि 'जवान' एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। मगर 'जवान' का फर्स्ट हाफ में बहुत ज्यादा शानदार है स्टोरी बहुत स्ट्रॉन्ग है। फिल्म में इमोशनल एंगल बहुत सॉलिड रखा गया है। इसी वजह से स्क्रीनप्ले बहुत ही शानदार लगता है। फिल्म शुरुआतती कुछ मिनट में बहुत तगड़ा इंपैक्ट मिलता है। शाहरुख खान की एंट्री बहुत ही दमदार है। म्यूजिक भी जानदार है। साउथ इंडियन फ्लेवर के साथ इसमें मासी बॉलीवुड वाली फीलिंग भी आ रही है।
'जवान' की रिलीज के साथ ही देश के हर कोने से फैंस को प्यार देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे है, जिसमें किंग खान की फिल्म के गानों पर लोग थिएटर में झूम रहे हैं। सभी 'जवान' को हिट फिल्म बता रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट सुमित कड़ेल सहित तमाम ट्रेड एनालिस्ट फिल्म को 4.5 स्टार रेटिंग दे रहे हैं। फिल्म रिलीज के बाद सुबह से लोगों के थियटर्स के अंदर और बाहर भीड़ लगी है। थिएटर में शोज से पहले और बाद में फैंस का क्रेज देखने को मिल रहा है।
GIGANTIC BLOCKBUSTER #Jawan delivers ENTERTAINMENT IN WHOLESALE QUANTITY WITH A POWERFUL & PERTINENT MESSAGE. #Atlee has written a terrific MASS APPEALING script which is rooted, emotional & inspiring.. In my opinion its his best Directorial… pic.twitter.com/WN58IK9RAo
शाहरुख की टीशर्ट पहनर फैंस थिएटर के बाहर कर रहे हैं धमाल
दिल्ली में शाहरुख खान के फैंस थियटर के बाहर शाहरुख की तस्वीर छपी टीशर्ट पहनकर मस्ती करते दिखे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 'जवान' देखने के लिए अभिनेता के फैंस अंधेरे में थियटर के बाहर फिल्म का जश्न मना रहे हैं। 'जवान' देखने के लिए फैंस सुबह से ही थिएटर्स के बाहर पहुंच रहे हैं।
Madness starts at #Jawan show at Gaiety by @SRKUniverse, since 5:45 am fans are dancing and celebrating like it’s a festival!
Have you ever seen any old age people dancing on a song in theater? Now watch this, That's SRK mass movie for you. 🔥💥😭😭 Unreal madness for #Jawanpic.twitter.com/w0IEfs4rwN
शाहरुख खान की 'जवान' देखकर थियटर्स से बाहर निकलर फैंस फिल्म के निर्देशक एलटी की खूब तारीफ कर रहे हैं। लोग एटली ने जिस तरह से इस फिल्म का निर्देशन किया है सौ टका ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं।